Union Budget 2025: बजट में 120 जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान, बिहार में बनेंगे 3 नये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट
Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है। वित्त मंत्री देश में 120 जगहों के लिए उड़ान स्कीम की बात कही है।
Union Budget 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है। वित्त मंत्री देश में 120 जगहों के लिए उड़ान स्कीम की बात कही है। सरकार लक्ष्य उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नये यात्री को जोड़ने का है, इसके साथ ही बिहार में 3 नये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे। ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हैलीपैड बनाए जाएंगे।
उड़ान स्कीम के तहत अगले 10 साल में नये 120 एयरपोर्ट बनाए जाएंगे, इस योजना से पहाड़ी, आकांक्षी और पूर्वोत्तर क्षेत्रिय जिलों में हेलीपैड और छोटे एयरपोर्ट की भी तस्वीर बदलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा।
2016 में शुरू हुई थी उड़ान योजना
आम नागरिकों और देश के छोटे शहरों को हवाई सेवा दी जा सके इसे लेकर मोदी सरकार ने 2016 में उड़ान योजना शुरू की थी, इस योजना का मकसद देश के अलग अलग कोनों में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है, खासतौर पर उन एरिया में जहां पर रेल, सड़क और दूसरे परिवहन साधनों की कमी है।
पीएम मोदी सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि वह फ्लाइट में चप्पल पहने लोगों को चढ़ते देखना चाहते हैं। पीएम मोदी ने 15 जून 2016 को इस स्कीम की घोषणा की थी। 27 अप्रैल 2017 को उन्होंने दिल्ली और शिमला के बीच पहली लोकल उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
महिला उद्यमियों को दो करोड़ देगी सरकार
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी। उन्होंने कहा, 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा।