Upcoming Smartphone In December: Vivo, iQOO समेत कई कंपनियों के शानदार Smartphone होंगे दिसंबर में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Upcoming Smartphone In December: भारत में दिसंबर 2024 में कई शानदार स्मार्टफोन दस्तक देंगे। दिसंबर में जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, उसमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं।

Upcoming Smartphone In December: भारत में दिसंबर 2024 में कई शानदार स्मार्टफोन दस्तक देंगे। दिसंबर में जिन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा, उसमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं। साथ ही फोल्डेबल समेत कई इनोवेटिव स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। टेक्नोल फोल्डेबल फोन समेत पोको का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।

iQOO 13

  • लॉन्च डेट – 3 दिसंबर 2024
  • संभावित कीमत – 55 हजार रुपये

IQOO 13

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगान 8 Elite प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसका AnTuTu स्कोर 3 मिलियन है। फोन में 6000mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। iQOO 13 स्मार्टफोन में 6.82 इंच 2K+ 144Hz BOE Q10 LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा।

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दोगुना हो जाती है मध्य़प्रदेश की ताकत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

फोन 4500 nits ब्राइटनेस और वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। इसके अलावा 50MP 3x टेलिफोटो लेंस सपोर्ट मिलेगा। फोन 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर के सात आएगा।

Vivo X200 सीरीज

  • सभावित लॉन्च डेट – मिड दिसंबर
  • संभावित कीमत – 90 हजार रुपये

Vivo X200

Vivo X200 स्मार्टफोन MediaTek 9400 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दिया जाएगा। Vivo X200 स्मार्टफोन 50MP Sony IMX882 टेलिमैक्रो 3x सेंसर के साथ आएगा। साथ ही 200MP Samsung HP9 टेलिमैक्रो सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलेगा।

OnePlus 13

  • संभावित लॉन्च डेट – लास्ट दिसंबर 2024
  • संभावित कीमत – 50 हजार रुपये

OnePlus 13

OnePlus 13 स्मार्टफोन को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। फोन 6.82 इंच BOE X2 2K+ एमोलेड डिस्प्ले में आएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits होगी। फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिं सेंसर के साथ आएगा। साथ ही IP68 और IP69 रेटिंग दी जाएगी। फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा।

Also Read: साइबर ठगी की मुख्य दो वजह सिम का आसानी से मिलना और बैंकों में नियमों को ताक पर रखकर खाता खुलना

फोन में 6000mAh बैटरी दी जाएगी। साथ ही 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। OnePlus 13 ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर के साथ आएगा। फोन Sony LYT 808 प्राइमरी सेंसर, 50MP Sony LYT600 टेलिफोटो लेंस और 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा। फोन 32MP Sony IMX612 फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ आएगा।

Tecno Phantom V Fold 2 and Tecno Phantom V Flip 2

  • संभावित लॉन्च डेट – मिड दिसंबर 2024
  • संभावित कीमत – 55 हजार रुपये

Tecno Phantom V Fold 2

Tecno Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन में 6.9 इंच फुल एचडी प्लस LTPO एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। वही सेकेंड्री डिस्प्ले साइज 3.64 इंच होगा। फोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही 4720mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। साथ ही फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Tecno Phantom V Fold 2 स्मार्टफोन 7.85 इंच LTPO एमोलेड इनर डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही 6.42 इंच LTPO एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी। फोन MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। Phantom V Fold 2 स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा। साथ ही 50MP 2x ऑप्टिकल जूम पोर्टेट सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। फोन में ड्यूल 32MP सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।

CG Crime: तहसीलदार से मारपीट मामले में चैंबर ऑफ कॉमर्स उतरा व्यापारी के समर्थन में, देखें वायरल वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button