UPSC TOPPER: चौथे अटेम्ट में OUT हाेने पर सबकुछ छोड़ना चाहती थीं SHAKTI DUBEY
UPSC TOPPER: शक्ति दुबे के लाइफ में भी निराशा का पल आया, जब उन्होंने सब कुछ छोड़ने की सोची। लेकिन हार नहीं मानी और एक बार फिर से तैयारी की और इस बार यूपीएससी की टॉपर बनीं।

UPSC TOPPER: प्रयागराज. कुछ लोग तो सफलता के रास्ते में आने वाली परेशानियों से हार मान लेते हैं, कुछ हताश और निराश भी होते हैं, इसके बजाय आपके इन परेशानियों का डटकर सामना करना चाहिए। ऐसा ही कुछ हुआ यूपीएससी टॉपर (UPSC TOPPER) शक्ति दुबे की लाइफ में। शक्ति दुबे (SHAKTI DUBEY) के लाइफ में भी निराशा का पल आया, जब उन्होंने सब कुछ छोड़ने की सोची।
बाद में उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से एक बार सफल होने के लिए उठकर खड़ी हुईं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो पीसीबी (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो ) की स्टूडेंट्स थी। उन्होंने बीएससी करने की सोची। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो अपने पहले तीन अटेंप्ट में प्रीलिम्स भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। अपने चौथे अटेंप्स (Fourth Attempt) में वो सीधे इंटरव्यू के स्टेज तक पहुंच गई। लेकिन इस बार भी चूक (Out) गईं, वो सिर्फ 12 नंबर से कटऑफ से पीछे रह गईं।
यह समय उनकी लाइफ का कठिन और निराशा से भरा समय था, जब उन्होंने सब कुछ (Everything ) छोड़ने (Leave) की सोची (Wanted), लेकिन हार नहीं मानी और एक बार फिर से तैयारी की और इस बार यूपीएससी की टॉपर बनीं। अपने सफर के बारे में बात करते हुए शक्ति बताती हैं कि वो कई रातों से सोई नहीं, आज अपनी नींद पूरी करेंगी।
कितनी की है पढ़ाई
शक्ति दुबे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी बायोकेमिस्ट्री ग्रेजुएट हैं। उन्होंने बनारस से पोस्ट ग्रेजुएशन बायोकमिस्ट्री में की है। तकरीबन 2018 से वो सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थीं। उनके पिता देवेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि उसने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से एमएससी की पढ़ाई की, जहां उसने टॉप भी किया। हालांकि हमने शुरुआत में उसे कोचिंग के लिए दिल्ली भेजा था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे घर लौटना पड़ा और उसने अपनी तैयारी खुद ही जारी रखी।
कितनी लड़कियां टॉप 10 में
यूपीएससी सिविल सर्विस यूपीएससी ने मंगलवार के फाइनल नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। इसमें शक्ति दूबे ने टॉप किया है। दूसरा स्थान हर्षिता गोयल ने हासिल किया है। इसके अलावा टॉप 10 में लड़कियों में कोमल पुनिया छठे स्थान और आयुषी बसंल 7वें स्थान पर हैं।