Hyundai Cars India : नए अवतार दिखेगी Alcazar, Creta और Venue

Hyundai New Cars In India : अब Creta और Alcazar में 6 Air Begs, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण वाहन स्थिरता Hill-Start असिस्ट कंट्रोल रियर डिस्क ब्रेक सीट बेल्ट और ISOFIX भी मिलता है, ऑरा और ग्रैंड i10 Nios अपडेट कर लॉन्च किया है।

Hyundai New Cars In India : नई दिल्ली. भारतीय बाजार में Hyundai Motor India Limited (HMIL) अपनी कारों को समय और नियमों के साथ अपडेट करती रहती है। Hyundai कंपनी ने वाहनों को BS6 RDE नॉर्म्स से पहले अपडेट करना शुरू कर दिया है। वाहन निर्माता कंपनी ने हाल के दिनों में अपडेट ऑरा और ग्रैंड i10 Nios को लॉन्च किया है। इसका ये मतलब है कि वेन्यू, अलकाजार और क्रेटा अब ज्यादा सेफ्टी इक्विपमेंट, फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ आएंगे।

Hyundai Creta और Alcazar

अब Hyundai Creta और Alcazar में 6 Airbag, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, वाहन स्थिरता प्रबंधन, Hill-Start असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, सीट बेल्ट और ISOFIX भी मिलता है। वहीं Hyundai Venue है जो अब S (O), SX और SX (O) वेरिएंट के साथ आती है जो चार एयरबैग के साथ आती है।

ALSO READ

फीचर्स

इस SUV में आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) सुविधा मिलती है जो स्टॉप और गो ड्राइविंग स्थितियों के दौरान काम आती है। इसके कारण इंजन कैपेसिटी भी बढ़ती है। दूसरी ओर,हुंडई क्रेटा अब 60:40 स्प्लिट रियर सीट से लैस है।

Hyundai Venue

Hyundai Venue अब 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन से लैस है जिसे वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर मिलता है। यह 113 बीएचपी और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, HMIL की 2023 SUV रेंज अब ऐसे इंजन के साथ आएगी जो E20 फ्यूल-रेडी और RDE कंप्लेंट हैं।

कंपनी ने क्या कहा

हुंडई मोटर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने MY’23 एसयूवी रेंज लॉन्च पर कहा कि हमने हमेशा ग्राहको के सहूलियत के हिसाब से अपनी कारों को डिजाइन किया है। इसके साथ ही हम सरकार के निर्देश के साथ-साथ आगे बढ़ रहे हैं और सुनिश्चित किया है कि हमारे पावरट्रेन आरडीई के अनुरूप हों और ई20 ईंधन तैयार हो ।

Related Articles

Back to top button