Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana: अब बेरोजगार युवाओं को हुनरबंद बनाएगी की सरकार, 8000 रूपये मिलेंगे हर महीने

Yuva Kaushal Kamai Yojana: CM शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ शुरु कर रही है। इसकी योजना की शुरुआत 7 जून से होगी।

Yuva Kaushal Kamai Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कौशल योजना को मंजूरी दे दी है। CM शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ (Chief Minister Learn Earn Scheme) शुरु कर रही है। इसकी योजना की शुरुआत 7 जून से होगी। इसके अंतर्गत 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए युवा पात्र होंगे। काम सीखने के बदले प्रदेश सरकार युवाओं को स्टाइपेंड देगी।

इस योजना के तहत 700 कार्यों को स्वीकृति दी गई है जिनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर, बैंकिग, बीमा, लेखा, चार्टेड अकाउंटेंट, अन्य वित्तीय सेवाओं सहित कई और काम सिखाए जाएंगे। और ये काम सीखने के दौरान युवाओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा। जानें इस योजना से जुड़ी हुई सारी डिटेल…

क्‍या है मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना| Yuva Kaushal Earning Scheme

Madhya Pradesh Yuva Kaushal Kamai Yojana 2023: मध्‍यप्रदेश के CM शिवराज सिंह ने प्रदेश के युवाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की थी। भोपाल में हुए ‘एमपी यूथ पंचायत 2023’ कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की है।

इस योजना के तहत जो युवाओं को पढ़-लिखने के बाद भी कोई रोजगार नहीं मिल पाता तो मध्‍यप्रदेश सरकार ऐसे युवाओं को हर महीने 8000 हजार रूपये देगी और उन्‍हें विभिन्‍न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग देकर रोजगार भी दिलाएगी। मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रजिस्‍ट्रेशन 1 जून 2023 से शुरु किये जाएंगे। यह योजना में 1 जुलाई 2023 से पैसे देना शुरु किए जाएंगे। ट्रेनिंग के समय प्रतिमाह 8000 हजार रूपये मिलेंगे। बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना का शुभारंभ किया गया है।

क्या है योजना का उद्देश्‍य | What Purpose of Yuva Kaushal Earning Scheme

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य बेरोजगार युवाओं को ट्रेंनिंग देकर रोजगार मुहैया कराना है और उन्‍हें गुजारे के लिए 8 हजार रुपये देना है। ये 8 हजार रुपये उन्‍हें ट्र‍ेंनिंग के दौरान प्रतिमाह दिए जाएंगे। ये योजना उन युवाओं के लिए है, जिन्‍हें शिक्षा प्राप्‍त करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पाता है।

ALSO READ: किराएदार रखने से पहले जान लें रूल्स, नहीं तो होगा पछताना

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को ट्रेंनिंग विभिन्‍न क्षेत्रों जैसे- होटल मैनेजमेंट, आईटी, चिकित्‍सा, इलेक्‍ट्रॉनिक, मीडिया, इंजीनियरिंग, कला, कानून, मार्केटिंग, सीए , सीएस, रेलवे सहित कई अन्‍य क्षेत्रों में दी जाएगी ताकि युवाओं को रोजगार प्राप्‍त करने में सहायता मिल सके। ट्रेंनिंग के बाद उन्‍हें वहीं रोजगार भी मिल सकता है।

Yuva Kaushal Kamai Yojana के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

योजना का नाममुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना
राज्यमध्यप्रदेश 
शुरू किया गयाशिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग
कैटेगरीMP Government Schemes 
लाभार्थीप्रदेश के युवा
आर्थिक लाभ8000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
पात्रताप्रदेश के युवा
मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना आधिकारिक वेबसाइटजल्‍द ही लांच की जाएगी।

युवा कौशल कमाई योजना के फायदे | Yuva Kaushal Kamai Yojana

  • योजना के तहत किसी भी क्षेत्र में Free Training दी जाएगी।
  • साथ ही साथ युवाओं को ट्रेनिंग के साथ ₹8000 महीने उनके आधार लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • Yuva Kaushal Kamai Yojna के तहत युवाओं को सभी सेक्टरों में 1 वर्ष तक ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवा ट्रेनिंग के साथ-साथ 1 वर्ष में ₹96000 भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • युवाओं को ट्रेनिंग के बाद उन्हें उस क्षेत्र में सरकार और कंपनी के द्वारा रोजगार दिया जाएगा।
  • युवा जिस कंपनी में ट्रेनिंग करेगा उस कंपनी के तहत भी पैसे दिए जाएंगे।
  • ट्रेनिंग के बाद उन्हें मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत फ्री सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का लाभ | Benefits of Yuva Kaushal Kamai Yojana

  • मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में युवाओं को विभिन्‍न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग दिलावाई जाएगी।
  • मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह 8000 रुपये दिये जाएंगे।
  • जो युवा काम सीखना चाहते है उन्‍हें इस योजना के द्वारा काम सीखाया जाएगा और राेजगार प्रोवाइड किया जाएगा।
  • मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के रजिस्‍ट्रेशन 1 जून 2023 से शुरु होंगे।
  • मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में 1 जुलाई 2023 से पैसे मिलना शुरु होंगें।

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की पात्रता

  • आवेदक बेरोजगार नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 15 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के दस्‍तावेज | Yuva Kaushal Kamai Yojana Documents

  • आवेदक युवा का आधार कार्ड
  • आवेदक युवा आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक युवा का निवास प्रमाणपत्र
  • आवेदक के उत्तीर्ण कक्षा का मार्कशीट
  • आवेदक के बैंक खाते का पासबुक
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म

आयु सीमा | Yuva Kaushal Kamai Yojana Age Limit

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के लिए युवाओं की आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष होनी चाहिए।

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का फॉर्म कैसे भरें?

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के फॉर्म ऑनलाइन-ऑफलाइन भरे जाएंगे। मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की मुख्‍यमंत्री ने 23 मार्च 2023 को घोषणा की है इसके फॉर्म 1 जून 2023 से भरने शुरु होंगे, तो आप फॉर्म कैसे भर सकते है, इसके लिए आपको अपडेट किया जाएगा।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana Official Website

मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की अभी सिर्फ घोषणा की गई है। जब इसकी आधिकारिक वेबसाइट लांच की जाएगी तो आपको अवगत कराया जाएगा।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana FAQ

Q.1 मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना किस राज्‍य की योजना है?
Ans. मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना मध्‍यप्रदेश राज्‍य की योजना है।

Q.2 मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का क्‍या आर्थिक लाभ है?
Ans. मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में युवाओं को प्रतिमाह 8000 मिलेंगे।

Q.3 मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की पात्रता क्‍या है?
Ans. मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में आवेदक को मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी हाेना आवश्‍यक है।

Q.4 मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के आवेदन कब होंगे?
Ans. मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के आवेदन 1 जून 2023 से होंगे।

Q.5 मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का उद्देश्‍य क्‍या है?
Ans. मुख्‍यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का प्रमुख उद्देश्‍य मध्‍यप्रदेश के युवाओं को विभिन्‍न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग दिलाना है।

Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana: अब काम सीखते-सीखते कमाए पैसे, कैबिनेट में मंजूरी

Related Articles

Back to top button