Vastu Tips: बेडरूम का वास्तु से है नाता, दिशा का सही चयन करें वरना जेब में नहीं टिकेगा पैसा
Vastu Tips: बेडरूम का वास्तु के साथ खासा संबंध है। अगर आपका घर में रखा बेड वास्तु के अनुसार नहीं है तो यह निश्चित है कि आपके जेब में पैसा नहीं टिकेगा और आप हमेशा पैसे के लिये परेशान रहेंगे।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. बेडरूम का वास्तु के साथ खासा संबंध है। अगर आपका घर में रखा बेड वास्तु के अनुसार नहीं है तो यह निश्चित है कि आपके जेब में पैसा नहीं टिकेगा और आप हमेशा पैसे के लिये परेशान रहेंगे। वास्तु की मानें तो घर की हर एक सामान का संबंध वास्तु से है । वास्तु (Vastu) में परिवार के हर सदस्य के लिए बेडरूम का स्थान बताया गया है और बेडरूम में रखी जाने वाली वस्तुओं के बारे में भी जानकारी दी गई है।
व्यवस्थतित रखने से घर में सुख-शांति रहती है
वास्तु के अनुसार घर का बेडरूम एक ऐसे स्थान पर रखा होना चाहिए जिससे आदमी के जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहे। हमारे दिन की शुरुआत और अंत बेडरूम से ही होती है। अगर बेडरूम से खुश निकलेंगे तो पूरा दिन बेहतर व्यतीत होगा और अगर बैडरूम से परेशान निकलेंगे तो पूरा खराब हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम एक ऐसी जगह है, जिससे व्यक्ति जिंदगी में ना केवल सुख-शांति ला सकता है ।
बेड रूम में मृत व्यक्ति की फोटो न लगाएं
वास्तु की मानें तो घर के उत्तर दिशा में गृह स्वामी का बेडरूम कभी भी नहीं होना चाहिए और इस स्थान पर किसी भी मृत व्यक्ति की फोटो न हो। इससे धन की हानि होती है और आए दिन अपमानित होना पड़ता है। यह दिशा कुबेर देवता की मानी जाती है। वहीं घर के अन्य सदस्यों के लिए इस स्थान पर बेडरूम होना श्रेष्ठ है।
बुजुर्गों और अविवाहित बच्चों का बेडरूम कर सकते हैं
इस बात का ध्यान दें कि पूर्व दिशा में पति-पत्नी का बेडरूम नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह बहुत शुभ नहीं होता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पूर्व दिशा इंद्र और सूर्य की बताई गई है। इस कारण यह स्थान पवित्र माना जाता है। इस स्थान पर पति-पत्नी का शयन और संभोग करने से देवता नाराज हो जाते हैं और अशुभ फल देते हैं। इस स्थान पर आप बुजुर्गों और अविवाहित बच्चों का बेडरूम कर सकते हैं।
मानसिक शांति नहीं मिलती
पूर्व-दक्षिण दिशा को आग्नेय कोण कहा जाता है। इस दिशा में बेडरूम नहीं होना चाहिए क्योंकि इस दिशा में बेडरूम होने से अच्छी नींद नहीं आती और व्यक्ति क्रोधी हो जाता है। ऐसे व्यक्ति को कभी मानसिक शांति नहीं मिलती। उसके द्वारा लिए गए निर्णय से हानि हो सकती है।
स्वास्थ्य सही रहता है और धन लाभ होता
दक्षिण दिशा में गृह स्वामी के लिए बेडरूम अच्छा माना गया है। इसके लिए पुत्रवधु के लिए भी यह स्थान शुभ है। इस स्थान में चुंबकीय शक्ति अनुकूल होने के कारण इस दिशा में बेडरूम बनाने से तन और मन दोनों से व्यक्ति स्वस्थ्य होता है। जब आप इस दिशा में सोएं तब सिर दक्षिण की दिशा में हो और पैर उत्तर की ओर। इससे स्वास्थ्य सही रहता है और धन लाभ होता है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।