Vastu Tips : यदि बंद नल से टपक रहा है पानी तो खाली हो सकता है घर का खजाना
Vastu Tips : अगर आपके घर में लगे नल से पानी टपक रहा है और आप उसे अनदेखा कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं। वास्तु की मानें तो नल से जिस तरह पानी टपकता है उसी तरह से आपके घर का खजाना खाली होता है।

Vastu Tips : उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपके घर में लगे नल से पानी टपक रहा है और आप उसे अनदेखा कर रहे हैं तो आप सावधान हो जाएं। वास्तु की मानें तो नल से जिस तरह पानी टपकता है उसी तरह से आपके घर का खजाना खाली होता है। कहते हैं कि किराए के मकान में रहने वाले आदमी के मन में एक उम्मीद रहती है कि उसका भी एक अपना घर होगा और इसके लिए वो सिर्फ सपना ही नहीं देखते बल्कि कड़ी मेहनत भी करता है कि उनका घर बने जिसमें वे सुकून से रह सकें लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ आदमी अपनी जरा सी गलतियों के कारण इस सपने को पूरा नहीं कर पाते।
लकड़ी के दरवाजे नहीं होना चाहिए
वास्तु की मानें तो किराए के घर में रह रहे हैं तो वहां कभी भी लकड़ी के दरवाजे न हो। क्योंकि लकड़ी खराब हो जाए या घुन लग जाए उसमें तो ऐसी लकड़ी के दरवाजे नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने लगती है और इससे घर के पैसों में बरकत रुकती है। कहते हैं कि स्टील धातु से बना दरवाजा लगवाना चाहिए, जो कि शुभ माना जाता है। हालांकि आप उन्हें बदलवा नहीं सकते इसलिए पहले ले ऐसा घर चुनें जहां लकड़ी के दरवाजे ना हों या फिर घर का जल्द से जल्द बदल लें।
घर में रोजाना जलाएं कपूर
कहते हैं कि घर में रोजाना शाम को कपूर या लोभान जरूर जलाना चाहिए और इसका धुआँ पूरे घर में घुमाने से घर में सकारात्मकता आती है। ऐसा माना जाता है कि किराए के मकान में बुरी शक्तियां जल्दी प्रभावित होती हैं।
टपकते हुए नल को तत्काल ठीक करवायें
अगर आपके घर में नल से पानी टपक रहा है तो यह वास्तुदोष उत्पन्न होता है । उसी प्रकार यदि किराए के घर में भी टपकते हुए नल हैं तो आप सबसे तत्काल ठीक करवायें नहीं तो आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
घर में ना रखें ये टूटा फूटा सामान
अगर आप किराए के घर में है अगर आपके बिजली का बंद पड़ा सामान रखा हुआ है या फिर बेकार टूटा सामान रखा है तो इसे तत्काल घर से बाहर फेंक दें, क्योंकि ये आपके लिये नुकसानदायक व बेहद अशुभ माना जाता है।
घर में द्वार पर लगाएं शुभ चिन्ह, आएगी सकाराम्कता
अगर आप किराये के मकान में रहते हैं तो आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे पर हमेशा कोई शुभ चिन्ह लगाना चाहिए। जिससे कि नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश ना करें। क्योंकि आप भले ही किसी और के घर में किराए से रह रहे हों लेकिन उसमें वास्तु ठीक रखने की जिम्मेदारी आपकी होगी।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।