Vastu Tips: घर में इस पौधे को लगाने से दूर भागता है वास्तु दोष

Vastu Tips: अजवाइन का पौघा भी वास्तु दोषों को दूर करता है, इस बात को कम लोग ही जानते हैं। वास्तु के अनुसार इस पौधे को लगाने के लिये दिशा और दशा का विशेष ध्यान देना चाहिये तभी यह फलदायी है।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अजवाइन का पौघा भी वास्तु दोषों को दूर करता है, इस बात को कम लोग ही जानते हैं। वास्तु के अनुसार इस पौधे को लगाने के लिये दिशा और दशा का विशेष ध्यान देना चाहिये तभी यह फलदायी है। हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को अत्यधिक महत्व दिया गया है क्योंकि इसमें जीवन की किसी भी अवस्था में दोषों से मुक्ति और सुख प्राप्ति के उपाय बताए गए हैं. यदि आपके घर में वास्तु दोष होता है तो इसके लिए कई सारे उपाय बताए जाते हैं.

इस दिशा में लगाएं पौधा?

एक बात का जरूर ध्यान रखें कि अजवाइन का पौधा हमेशा आपको सही दिशा में लगाना है, इससे आपको वास्तु दोष दूर करने में ज्यादा सहायता मिलती है. इस पौधे को आपको उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. साथ ही आप इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं. इससे आपके घर का वास्तु दोष कम होगा. लेकिन आप इसे दक्षिण-पश्चिमी दिशा में भूलकर भी ना लगाएं.

इस तरह लगाएं अजवाइन का पौधा?

पौधा लगाने के लिये जमीन पर नहीं बल्कि गमले पर इस पौधे को लगाना चाहिए। पौधे को लाल रंग के गमले के लिये इस्तेमाल करें. इसमें साफ मिट्टी डालें और फिर अजवाइन का पौधा लगाएं. अब इसमें हल्दी डालें और फिर जल चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके घर के वास्तु दोष में कमी आएगी. आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस पौधे के बड़े होने पर कभी किसी को इसमें से छोटा या बड़ा हिस्सा निकालकर ना दें यह आपके लिए परेशानी बढ़ा सकता है.

घर से दरिद्रता भी दूर होती है

ज्योतिष की मामनें तो घर में अजवाइन का पौधा लगाते हैं तो इससे वास्तु दोष के साथ ही दरिद्रता का भी नाश होता है। इसके अलावा आप देखेंगे कि इससे आपके घर में बरकत भी आने लगती है. इस बात का ध्यान रखें कि यह पौधा कभी सूखे ना ​इसलिए इसे पानी देते रहें। अजवाइन का पौधा लगाने से घर का वातावरण शुद्ध और साफ-सुथरा हो जाता है। घर में शांति भी कायम रहती है और परिजनों के बीच आपसी तालमेल बना रहता है। उत्‍साह और सकारात्‍मतकता का संचार होता है।

स्वास्थ्य के लिये भी फायदेमंद

आर्युवेदिक के अनुसार अगर आप डेली पौधों से कुछ पत्तियों को तोड़कर इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपको यूरीन से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है। अजवाइन की पत्तियों में संतुलित रूप से आयरन, सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम पाया जाता है, जो यूरीन से संबंधी समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

इसकी पत्तियों के इस्तेमाल से मस्तिष्क और पाचन नली में किसी भी तरह के सूजन और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसमें कई तरह के एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, तो सेहत के लिए बहुत ही गुणकारी माने जाता हैं।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते, अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button