Viral Video: हल्दी के बाद दुल्हन हुई असहज, लोगों ने दिए धांसू कमेंट
Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन की हल्दी की रस्म होते नजर आ रही है।
Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन की हल्दी की रस्म होते नजर आ रही है। सोशल मीडियो पर शादी से जुड़ी रस्मों की वीडियो अक्सर वायरल होती रहती है। कई बार तो ऐसा भी हो जाता है कि इन रस्मों में बहुत आनंद आता है तो कहीं इन रस्मों पर गुस्सा भी आता है। शादी में हल्दी की रस्म बेहद आम है जो लड़के और लड़की दोनों ही के घरों में होती है।
शादी में हल्दी की रस्म में काफी हंसी-मजाक होता है इसमें कई जगहों पर जब औरतें हल्दी लगाती हैं, तो ऐसी हरकतें करती हैं जो देखने काफी अजीब होती हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दुल्हन को हल्दी लगते नजर आ रहा है। इस वीडियो में औरतों ने हल्दी के नाम पर हद ही पार कर दी। उन्होंने दुल्हन के कपड़े हटा-हटाकर उसे हल्दी लगाई। इसे देखकर लोग कहने लगे- ‘ये हल्दी की रस्म है या छेड़खानी!’
देखें Viral Video
View this post on Instagram
इस वायरल हो रहे वीडियों को इंस्टाग्राम अकाउंट @sanamqueen7867 से वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन की हल्दी की रस्म होते नजर आ रही है। ये किस शहर का वीडियो है, ये तो नहीं समझ आ रहा है, पर काफी हैरान करने वाला है क्योंकि दुल्हन भी बेहद असहज दिखाई दे रही है। हुआ यूं कि हल्दी की रस्म के दौरान सारी महिलाएं दुल्हन के शरीर पर हल्दी लगाने लगीं।
हल्दी के बाद असहज दिखी दुल्हन
पर कुछ औरतों ने तो हद ही पार कर दी। उन्होंने दुल्हन के कपड़े हटा-हटाकर उसे हल्दी लगाई। कुछ तो उसके कपड़े के अंदर भी हाथ डालने लगीं। एक साथ सारी औरतों के हल्दी लगाने से दुल्हन भी असहज महसूस करने लगी और उसके चेहरे से समझ आ रहा है कि वो डर गई है। वो औरतों का चेहरा देखने की कोशिश कर रही है, जो ऐसी हरकत कर रही हैं। पर औरतें रुकने वाली नहीं थीं। इस बीच उसका वीडियो भी बन रहा है और फोटो भी खिंच रही है जो अपने में ही काफी शर्मनाक बात लग रही है।
वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को 82 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा- इसके बाद शादी होगी या फिर तेल में फ्राई करोगे? एक ने कहा- ये हल्दी है या मोलेस्टेशन? वहीं एक ने कहा कि ये हल्दी नहीं, हैरेसमेंट है! एक ने यूजर ने कहा कि ये वीडियो देखने में ही असहजता हो रही है। एक ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए, आजकल इस तरह कोई हल्दी नहीं लगाता है। एक ने कहा कि आंटी इतनी ज्यादा उम्र की हैं, पर उन्हें शर्म नहीं आ रही है।