Viral Video: TATA Curvv EV कार से तल दी शख्स ने पुड़ी, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए है जिसमें एक व्यक्ति ने वो कारनामा कर दिया जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ जाएंगे। जानते हैं क्या है मामला...
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए है जिसमें एक व्यक्ति ने वो कारनामा कर दिया जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ जाएंगे। जानते हैं क्या है मामला…
आज का दौर इलेक्ट्रिक कारों का है भारत सरकार EV कारों को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही है। भारत में अभी के समय में बहुत ठंड पर रहीं है। आज के युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एक व्यक्ति ने TATA Curvv से पुडियां तल दी। यदि आप सोच रहे है कि यह कैसे हो सकता है तो यह वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं।
Viral Video देखें
Benefit of having ev vehicle🤭👌pic.twitter.com/lTajbrVxlH
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) January 8, 2025
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ठंड का समय है एक शख्स जैकेट पहना हुआ है और उसके सामने की TATA Curvv कार खड़ी हुई उसके चार्जर से उसने पहले तो इंडेक्शन को चार्ज किया और उस पर पुड़ी तल दी। लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है कि कोई व्यक्ति 20 लाख के आसपास की कार को भला ऐसे कैसे यूज कर सकता है। इस वायरल हो रहे वीडियो को अभी तक 668.8K व्यू मिल चुके हैं वहीं 6.5 हजार लोगों ने लाईक किया है।
इस वायरल हो रहे वीडियो को RVCJ Media के अकाउंट से डाला गया है। यह गाड़ी राजस्थान की है क्योंकि इसमें राजस्थान का नंबर डला हुआ है और इसमें कैप्शन लिखा है Benefit of having ev vehicle।