आज का राशिफल

आज का राशिफल

08 जुलाई 2022 राशिफल

मेष

मेष

Scribbled Underline

घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम बेहतर और व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। बस भाई-बहन-मित्रों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

वृषभ

वृषभ

Scribbled Underline

मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। अभी कोई वित्‍तीय रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम पहले से बेहतर, व्‍यापार के दृष्टिकोण से आप मध्‍यम समय लेकर चल रहे हैं। शनिदेव का स्‍मरण करते रहें।

मिथुन

मिथुन

Scribbled Underline

चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन थोड़ा परेशान रहेगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार शुरू हो चुका है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम से उत्‍तम की ओर हैं। प्रेम की स्थिति भी पहले से बेहतर कही जाएगी। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क

कर्क

Scribbled Underline

स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कुछ भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली का स्‍मरण करें।

सिंह

सिंह

Scribbled Underline

शासन-सत्‍ता पक्ष से कुछ परेशानी का अनुभव करेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार अभी थोड़ा मध्‍यम रहेगा। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्या

कन्या

Scribbled Underline

शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग रहेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम की स्थिति पहले से ठीक-ठाक दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।

तुला

तुला

Scribbled Underline

परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार धीरे-धीरे सुधरते जा रहा है और अच्‍छा हो जाएगा। गणेश जी की वंदना करें।

वृश्चिक

वृश्चिक

Scribbled Underline

चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। मां काली का स्‍मरण करें।

धनु

धनु

Scribbled Underline

जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर

मकर

Scribbled Underline

किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव मिल सकता है। माता-पिता का साथ भी मिलेगा। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ

कुंभ

Scribbled Underline

मन परेशान रहेगा। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। व्‍यापार आपका ठीक रहेगा। गणेश जी की वंदना करें। मन में निराशा एवं असन्तोष के भाव हो सकते हैं।

मीन

मीन

Scribbled Underline

भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रुकेगी। सीने में विकार की आशंका है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें। मीठे खानपान के प्रति रुझान बढ़ सकता है।