गुजरात में बनेगा एयरबस C-295 Aircraft
C-295, 5-10 टन क्षमता का एक परिवहन एयरक्राफ्ट है जो एडवांस तकनीक से लैस है.
C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के लिए यूरोप की एयरबस कंपनी और भारत की टाटा मिलकर करेगी काम.
रविवार 30 oct 2022 को गुजरात के वडोदरा में उस प्लांट का उद्घाटन करेंगे जहां ये एयरक्राफ्ट बनेगा.
40 एयरक्राफ्ट को भारत में Tata Advanced Systems के साथ मिलकर बनाया और असेंबल किया जाएगा.
एयरबस C-295 Aircraft प्रोजेक्ट की कुल लागत 21,935 करोड़ रुपये होगी.
C-295, 5-10 टन क्षमता का एक परिवहन एयरक्राफ्ट है जो एडवांस तकनीक से लैस है.
एयरक्राफ्ट में सबसे लंबा बिना किसी रुकावट वाला केबिन है जो कि 12.7 मीटर का है और 70 यात्रियों को ले जा सकता है.
C-295 पूरी तरह सर्टिफाइड है और हर तरह के मौसम में कॉम्बैट मिशन में दिन-रात काम पर लगा रह सकता है.
C-295 का कॉकपिट ग्लास का है जो रात में पहने जाने वाले गॉगल्स के साथ तालमेल बैठाते हैं.
अन्य लेटेस्ट खबर देखने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें...
Learn more