आकांक्षा पुरी ने खरीदी करोड़ों की लग्जरी कार

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी की खुशी का ठिकाना नहीं है।

आखिर उन्होंने खुद के लिए एक लग्जरी कार जो खरीदी है। 

आकांक्षा ने लैंड रोवर की डिफेंडर कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1 से 2.5 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है। 

एक्ट्रेस ने अपनी इस लग्जरी गाड़ी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

वीडियो में एक्ट्रेस कार के साथ जश्न मनाती और झूमती नजर आ रही हैं।

आकांक्षा पुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'एक समय ऐसा था, जब मैं इस कार को सड़क पर देखती थी और खुद से फुसफुसाती थी कि एक दिन मेरे पास भी यह कार होगी। 

किस्मत की वजह से नहीं, शॉर्टकट की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कि मैं इसे अपनी मेहनत से कमाऊंगी।'

उन्होंने आगे लिखा, 'और आज, जब मैं आखिरकार अपनी खुद की डिफेंडर में बैठी हूं, तो मुझे एहसास होता है कि हर लंबी रात, हर संघर्ष और हर कुर्बानी इसके लायक थी। 

सपने सच होते हैं, लेकिन तभी जब आप खुद पर विश्वास करते हैं और कभी हार नहीं मानते।'