बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा अनन्या पांडे इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं.
दरअसल, अनन्या पांडे इन दिनों परिवार संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी कुछ स्टनिंग बिकिनी फोटोज शेयर की हैं
उन्होंने ब्लैक स्टाइलिश सन्गलासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया है.
वेकेशन पर अनन्या ने साइकिलिंग के भी मजे लिए.
वो कई सारी फन एक्टिविटीज करती नजर आईं.
वेकेशन को यादगार बनाने में वो कोई कमी नहीं छोड़ रहीं.
अनन्या ने छोटी बहन रायसा पांडे संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
बीच पर अनन्या और रायसा खूब मस्ती करती देखी जा सकती हैं.