International Yoga Day

CM योगी आदित्यनाथ ने इस अंदाज में मनाया International  Yoga Day

International Yoga Day

लखनऊ स्थित राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बड़ी संख्या में योग किया.

International Yoga Day

CM ने कहा कि आध्यात्मिक उत्कर्ष, आत्मिक शांति और आरोग्यता के प्रदाता 'योग' से पूरी मानवता को जोड़ना ही 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का उद्देश्य है. 

International Yoga Day

इसी भाव के साथ आज सीएम योगी ने राजभवन, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सहभाग किया.

International Yoga Day

सीएम योगी ने कहा- योग हमें अनुशासन में बांधकर, निरोगता और शारीरिक व मानसिक विकास की ओर ले जाता है. 

International Yoga Day

योग एक छोटी सी व्यवस्था से एक बड़े आयाम की ओर हम सभी को ले जाने का कार्य करता है.

International Yoga Day

उन्होंने ट्वीट किया- 'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्' यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो धर्म के सभी साधन स्वयं क्रमवार सफल होते जाएंगे. लेकिन, यदि शरीर आरोग्य नहीं है तो धर्म का कोई भी साधन सफल नहीं हो सकता.

International Yoga Day

सीएम ने कहा कि हम सभी आभारी प्रधानमंत्री के हैं, जिन्होंने भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है.

International Yoga Day

आज 08वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 200 से अधिक देश हमारी ऋषि परंपरा व विरासत के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे होंगे.

International Yoga Day

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में 75,000 स्थानों पर योगाभ्यास संपन्न हुआ है. मुझे प्रसन्नता है कि इन योगाभ्यास कार्यक्रमों से राज्य के 05 करोड़ से अधिक लोगों ने जुड़कर योग किया.