हिना खान ने बताया उमराह में अल्लाह से मांगी क्या दुआ

हिना खान ने बताया उमराह में अल्लाह से मांगी क्या दुआ

हिना खान एक फाइटर की तरह कैंसर से जंग लड़ रही हैं।

वह बीते दिनों उमराह करने गई थीं। 

हिना खान ने बताया कि वह डॉक्टर के मना करने के बावजूद उमराह करने गई थीं। 

हिना ने कहा कि वह हेल्दी लाइफ जीना चाहती हैं।

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। 

हिना बोलीं, मैं यही प्रार्थना करती हूं कि मैंने वहां जो भी दुआ मांगी वो पूरी हो जाए। 

मैं बोलती रहती हूं कि मैं जीना चाहती हूं। 

मैं बहुत हेल्दी, अच्छी और लंबी जिंदगी जीना चाहती हूं और बहुत मेहनत से काम करना चाहती हूं। 

मैंने पहले भी मेहनत से काम किया है, इसलिए दुआ करती हूं कि मुझे जीने दीजिए। 

 मैंने यही बात ऊपरवाले से कही।