10 टीमों के बीच खिताब जीतने की जंग शुरू हो चुकी है एक तरफ जहां टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने की होड़ रहती है, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ों के बीच Purple Cap जीतने की जंग भी चलती रहती है। बता दें कि हर सीजन में टूनार्मेंट में जो गेंदबाज़ों सबसे ज्यादा विकेट लेता है, उसे Purple Cap मिलती है।