IPL 2022: Orange Cap और Purple Cap Top 5 प्लेयर्स...

10 टीमों के बीच खिताब जीतने की जंग शुरू हो चुकी है एक तरफ जहां टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने की होड़ रहती है, वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों के बीच Orange Cap जीतने की जंग भी चलती रहती है। बता दें कि हर सीजन में टूनार्मेंट में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे Orange Cap मिलती है।

IPL 2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में जोस बटलर पहले स्थान पर है उन्होंने 7 मैचों में 491 रन बना लिए है। इसके साथ ही उन्होंने 3 शतक भी जड़े है। 

2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में केएल राहुल Orange Cap की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है उन्होंने 8 मैचों में 368 रन बना लिए है। इसके साथ ही उन्होंने 2 शतक भी जड़ी है। 

2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में शिखर धवन Orange Cap की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है उन्होंने 8 मैचों में 302 रन बना लिए है। इसके साथ ही उन्होंने 2 फिफ्टी भी जड़ी है।

2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में हार्दिक पंड्या Orange Cap की लिस्ट में चौथे स्थान पर है उन्होंने 6 मैचों में 295 रन बना लिए है। इसके साथ ही उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी है।

2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में तिलक वर्मा Orange Cap की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है उन्होंने 8 मैचों में 272 रन बना लिए है। इसके साथ ही उन्होंने 2 फिफ्टी भी जड़ी है।

10 टीमों के बीच खिताब जीतने की जंग शुरू हो चुकी है एक तरफ जहां टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने की होड़ रहती है, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज़ों के बीच Purple Cap जीतने की जंग भी चलती रहती है। बता दें कि हर सीजन में टूनार्मेंट में जो गेंदबाज़ों सबसे ज्यादा विकेट लेता है, उसे Purple Cap मिलती है।

IPL 2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में यजुवेंद्र चहल पहले स्थान पर काबिज है उन्होंने 7 मैचों में सर्वाधिक 18 विकेट हासिल किए है। उनका इकॉनमी भी 7.28 है।

IPL 2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में टी नटराजन दूसरे स्थान पर काबिज है उन्होंने 7 मैचों में सर्वाधिक 15 विकेट हासिल किए है। उनका इकॉनमी भी 8.07 है।

IPL 2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में कुलदीप यादव दूसरे स्थान पर काबिज है उन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट हासिल किए है। उनका इकॉनमी भी 8.47 है।

IPL 2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में ड्वेन ब्रावो तीसरे स्थान पर काबिज है उन्होंने 7 मैचों में सर्वाधिक 12 विकेट हासिल किए है। उनका इकॉनमी भी 8.45 है।

IPL 2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में वानिंडु हसरंगा पांचवे स्थान पर काबिज है उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए है। उनका इकॉनमी भी 8.47 का है।

IPL 2022 में अभी तक के खेले गए मैचों में आवेश खान पांचवे स्थान पर काबिज है उन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट हासिल किए है। उनका इकॉनमी भी 8.29 का है।