नाओमी ओसाका एक महिला लांग टेनिस प्लेयर हैं।

नाओमी अपने बिदास अंदाज के लिए जानी जाती है।

नाओमी ने दो बार की Grand Slam विनर भी हैं

उन्होंने 2018 में यूएस ओपन में सेरेना को हरा खिताब जीता था। 

उन्होंने 2019 में आस्टेलियन ओपन में क्वितोवा को हरा खिताब जीता था। 

नाओमी के इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

उन्होंने इंडियन वेल्स ओपन में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता।