टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है।
पवित्रा पुनिया कुंवारी होकर भी मांग में सिंदूर लगाती हैं। इसे लेकर कई बार एक्ट्रेस से सवाल किये जा चुके हैं।
ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कुंवारेपन में सिंदूर लगाने का कारण बताया है।
पवित्रा पुनिया ने सिंदूर लगाने का कारण साझा करते हुए वीडियो में कहा, "बोलने के बाद भी लोगों को कुछ चीजें समझ में नहीं आती हैं तो मैंने सोचा आज समझा ही देती हूं चलो।"
पवित्रा पुनिया ने वीडियो में आगे माता सीता और भगवान हनुमान की कथा सुनाई।
पवित्रा पुनिया ने वीडियो में आगे कहा, "मोहब्बत, अपने देवता के लिए, अपने ईष्ट के लिए, अपने भगवान के लिए, अपने प्रभू के लिए आप पूरे मदहोश हो गए कि हम तो कुछ बी कर जाएंगे।
श्री हनुमान जी ने भगवान श्री राम के लिए अपनी मांग में सिंदूर न भरकर पूरे नहा लिये थे उस सिंदूर में।
वैसे ही मैं अपनी मां के लिए, जो जगत जननी है, उसके लिए जो ये मांग है ना मेरी, इसमें हम सिंदूर लगाते हैं।
तो इसके लिए सवाल उठाने बंद कीजिए। और आप भी लगाया करिये, किसने मना किया है, है ना? जय माता दी।"