'पुष्पा 2' का बजट होगा 500 करोड़

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज' देखने के बाद जनता बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार कर रही है.

अब फिल्म के मेकर्स ने 'पुष्पा 2' को लेकर एक और जोरदार अपडेट शेयर किया है.

'पुष्पा- द राइज' देखने के बाद अल्लू अर्जुन का स्वैग देशभर की ऑडियंस के सर चढ़ कर बोल रहा है. 

 हिंदी दर्शकों में 'पुष्पा' का टशन इतना जोरदार चलेगा इसकी उम्मीद उन्हें भी नहीं थी. 

अब सीक्वल 'पुष्पा- द रूल' को और भी ज्यादा जोरदार बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते.

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि 'पुष्पा 2' में दमदार एक्टर विजय सेतुपति एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं.

फिल्म की कास्ट में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल और रश्मिका मंदाना पहले से हैं.

फिल्म को जोरदर बनाने के लिए बजट तो अच्छा खासा खर्च होगा ही. फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. 

प्रोड्यूसर्स में से एक वाई. रवि शंकर ने कहा है कि 'पुष्पा 2' का बजट इससे भी ज्यादा होने वाला है. 

शंकर ने कहा, अंदाजा लगाया कि 'पुष्पा 2' के लिए 500 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी. 

शंकर ने बताया कि नेपाल का एक डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें 'पुष्पा' के प्रिंट के लिए मुंह मांगी रकम देने के लिए राजी था.

मेकर्स अब 10 भाषाओं और कई पड़ोसी देशों में फिल्म रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं. 

अगस्त 2023 तक फिल्म को रिलीज कर देना चाहते हैं. पहले आईं रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म को दिसंबर 2022 तक रिलीज करने का प्लान किया गया था.