श्वेता तिवारी ने शॉर्ट ड्रेस पहन फ्लॉन्ट की बोल्डनेस

श्वेता तिवारी ने शॉर्ट ड्रेस पहन फ्लॉन्ट की बोल्डनेस

photo credit instagram

photo credit instagram

छोटे पर्दे की पॉपुलर अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज भी किसी यंग गर्ल के मुकाबले कम नहीं हैं।

photo credit instagram

वो अब भी अच्छी-अच्छी अदाकाराओं को टक्कर देती हैं। 

photo credit instagram

बता दें कि श्वेता तिवारी 41 साल की उम्र में भी इतना अच्छा स्टाइलिश लुक कैरी करती हैं कि फैंस के दिलों की धड़कनें रुक जाती हैं।

photo credit instagram

हाल ही में अदाकारा ने अपने इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं।

photo credit instagram

लेटेस्ट तस्वीरों में श्वेता ने ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिसका उन्होंने एक कंधा नीचे खिसकाया हुआ है।

photo credit instagram

लुक को कम्पलीट करने के लिए श्वेता ने लाइट मेकअप किया है और बालों का हेयर स्टाइल बनाया हुआ है।

photo credit instagram

इतना ही नहीं अदाकारा की इन दिलकश अदाओं ने फैंस के दिलों को लूट लिया है और वो उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

photo credit instagram

टीवी पर संस्कारी बहू का रोल प्ले कर दर्शकों को एक्ट्रेस ने तब चौंकाया, जब वो साड़ी छोड़ नेशनल टेलीविजन पर बिकिनी पहने नजर आईं थी. 

photo credit instagram

सोनी पर आए 'इस जंगल से मुझे बचाओ' में एक्ट्रेस खुले में बिकिनी पहने नहाती दिखीं थी.

photo credit instagram

बिग बॉस 4 की विनर रहीं श्वेता तिवारी डॉली बिंद्रा से खूब झगड़ीं. इनकी लड़ाई ने खूब कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की थी. भरे शो में डॉली ने श्वेता को खूब गालियां सुनाई थी.

photo credit instagram

वहीं प्रोफेशनल लाइफ के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा से चर्चा में रही.  पहले पति राजा चौधरी पर मारपीट के आरोप लगाने के बाद श्वेता की निजी जिंदगी  दुनिया के सामने आ गई थी.

photo credit instagram

आखिर में बता दें कि अदाकारा ने फोटोज क्लिक कराने के लिए कैमरे के आगे एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं।

इसी तरह और भी खूबसूरत फोटो देखने के लिए निचे दिए गए लिंक Learn More पर क्लिक करें ...