तेजस्वी प्रकाश इसी साल करण से करेंगी शादी

'नागिन' अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात करण कुन्द्रा से साल 2021 में हुई थी। 

चार सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब ये शादी के बंधन में जा रहे है, इस बात की पुष्टि तेजस्वी की मां ने एक शो के दौरान की। 

हाल ही में फराह खान के शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी प्रकाश बतौर प्रतिभागी शामिल हुई। 

इस शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फराह खान अभिनेत्री की शादी के बारे में सवाल पूछती हैं। 

इसके जवाब में वहां मौजूद उनकी मां ने कहा कि इसी साल 2025 में उनकी शादी हो जाएगी। 

ये बात सुनकर सभी ने तालियां बजाई और इस दौरान अभिनेत्री को शरमाते हुए देखा गया। 

फराह खान ने करण कुंद्रा का नाम लेकर मजाक भी उड़ाया, लेकिन अभिनेत्री ने हंसते हुए कोई जवाब नहीं दिया। 

अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने अभी कुछ दिनों पहले ही शो में करण कुंद्रा से शादी को लेकर बात की थी। 

इस मामले में उन्होंने कहा था कि वह किसी झंझट के बिना कोर्ट मैरिज करना चाहती हैं। 

साथ ही उन्होंने कहा कि वह सामान्य से कोर्ट मैरिज के बाद खूब घूमेंगी, फिरेंगी और ऐश करेंगी।