भारतीय ऑलराउंडर और लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले श्रेयस गोपाल को CSK ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है.
देवदत्त पडिक्कल नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड गए थे, लेकिन ऑक्शन के अंत में RCB ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.
फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइस यानी 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक पांच मैचों के अपने आईपीएल करियर में कुल 3 विकेट लिए हैं. उन्हें इस बार भी MI ने उनके बेस प्राइस यानी 30 लाख रुपये में खरीद लिया है.
अजिंक्य रहाणे ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड गए थे, लेकिन बाद में उन्हें KKR ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
क्वेना मफाका को राजस्थान रॉयल्स ने 1.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है.
मुशीर खान डोमेस्टिक क्रिकेट में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, वहीं उन्हें टी20 मैचों का जरा भी अनुभव नहीं है. पंजाब ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है
एडम जैम्पा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया है.
एडन मार्करम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ग्लेन फिलिप्स भी पहले राउंड में अनसोल्ड गए थे, लेकिन बाद में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया था.