Maria Sharapova की हॉट तस्वीरों को देख हो जाएंगे फिदा
रशियन टैनिस ब्यूटी मारिया शारापोवा की इन तस्वीरों को देख चाहकर कर भी अपने नजरें नहीं हटा पाएंगे आप।
मारिया अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।
खबरों की मानें तो इन दिनों मारिया अलेक्जेंडर गिलक्स को डेट कर रही हैं।
कुछ दिनों पहले मारिया ने इंस्टाग्राम पर अलेक्जेंडर की फोटो भी शेयर की थी।
मारिया शारापोवा का इससे पहले पहले कई हस्तियों के साथ जुड़ चुका है।
साल 2008 में मारिया ने टीवी सैलिब्रिटी चार्ली एबरसोल के साथ शादी की थी।
इसके बाद उनका नाम मशहूर बास्केटबॉल प्लेयर साशा वुजानिक के साथ भी जुड़ा था।
बता दें साल2005 और2008 में मारिया इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली स्पोर्ट्स पर्सेनिलिटी रह चुकी हैं।
महज 15 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया ओपन जुनियर टूर्नामेंट के फायनल में पहुंचने वाली मारिया सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं।
हालांकि वह डोपिंग के कारण कुछ समय तक खेल से दूर रहीं. वहीं इसकेबाद उनकी वापसी भी अच्छी नहीं रही. साल2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था.