कई अपग्रेड के साथ लॉन्च हुआ Xiaomi Pad 7
Xiaomi Pad 7: शिओमी पेड 7 (Xiaomi Pad 7) कई सुधारों के साथ आता है। यह वजन में हल्का और स्लिम है, जिससे इसे कैरी करना आसान होता है। इसमें 11.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और स्नैपड्रेगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है।
Xiaomi Pad 7: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. शिओमी पेड 7 (Xiaomi Pad 7) कई सुधारों के साथ आता है। यह वजन में हल्का और स्लिम है, जिससे इसे कैरी करना आसान होता है। इसमें 11.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और स्नैपड्रेगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है। शिओमी पेड 6 (Xiaomi Pad 6) से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी ने डिजाइन में काफी सुधार किया है। सबसे बड़ी खासियत है कि इस बार वजन काफी कम कर दिया गया है। साथ ही पैड भी काफी स्लिम भी कर दिया गया है।
दो वैरिएंट में उपलब्ध | Available 2 Variants
कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप भी बढ़िया है। कीमत में 27,999 और 30,999 रुपये के दो वैरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसमें खासियत है कि आपको इसे कैरी करना आसान हो जाता है। हमारे लिए भी इसे कैरी करने में कोई परेशानी नहीं हुई। बैक पैनल पर ही आपको कैमरा सेटअप भी दिया जाता है।
कीपैड और पैन को कनेक्ट करना भी आसान | Keypad & Pan Easily Connect
डिजाइन की वजह से आपको कीपैड और पैन को कनेक्ट करना भी आसान हो जाता है। कीबोर्ड की बात करें तो इस बार कनेक्ट करने के लिए आपको कुछ अलग से नहीं करना होता है। आपको कीबोर्ड के पास लाना होता है और पैड खुद ही कनेक्ट हो जाता है। मैग्नेट की मदद से कनेक्ट होने के बाद आप कीबोर्ड को यूज कर सकते हैं और साथ ही पैन को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
13MP और 8MP का कैमरा | 13MP & 8MP Camera
शिओमी पेड 7 (Xiaomi Pad 7) में आपको 13 एमपी कैमरा और 8 एमपी कैमरा मिलता है। आपको कैमरा को लेकर भी कोई परेशानी नहीं होने वाली है। पिक्चर क्वालिटी भी काफी अच्छी देखने को मिलती है। आउटडोर और सनलाइट में आपको ज्यादा अच्छी फोटोज देखने को मिलेगी। हालांकि लो लाइट में थोड़ी पिक्चर क्वालिटी खराब हो सकती है। सब्जेक्ट आपको बिल्कुल क्लियर नजर आने वाला है। आपको इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। ऐसे में आप इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
8850 MAH की बैटरी व 45 W का चार्जिंग सपोर्ट
पेड जब भी आप खरीदने जाते हैं तो बैटरी बहुत मायने रखती है। इस पैड में आपको 8850 एमएएच बैटरी दी जाती है। साथ ही 45 डब्ल्यू का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी बैकअप को लेकर तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि इस पैड में आपको बैटरी बैकअप को लेकर ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है।
पैड का बैटरी बैकअप आपको काफी अच्छा मिल रहा है। ये आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। खासकर ऐसे यूजर्स के लिए जो कोई दमदार बैटरी वाला प्रोडक्ट सर्च कर रहे हैं। शिओमी पेड 7 को 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी+128 जीबी वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 27,999 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि 12 जीबी+256 जीबी वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको 30,999 रुपए खर्च करने होंगे।
स्नैपड्रेगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर
शिओमी पेड 7 में आपको स्नैपड्रेगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया जाता है। इस प्रोसेसर की खास बात है कि आपको डे-टू-डे टास्क में कोई परेशानी नहीं होने वाली है। क्योंकि आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। साथ ही स्पीड भी अच्छी मिलने वाली है।
हमें इस प्रोसेसर के साथ परफॉर्मेंस को लेकर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा हुआ। गेमिंग के दौरान भी स्पीड अच्छी देखने को मिली। हालांकि वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स का यूज करते समय हमें थोड़ा हैंगिंग इशू का सामना करना पड़ा था। लेकिन ओवर ऑल देखा जाए तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है।
11.1 इंच की LCD डिस्प्ले
11.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी जाती है। हालांकि हमें लगता है कि कंपनी को एमोलेड डिस्प्ले का यूज करना चाहिए था। लेकिन इसमें नॉर्मल डिस्प्ले का यूज किया गया है। बावजूद इसके आपको कोई मूवी या वीडियो देखने में कोई परेशानी नहीं होती है। आपके लिए पैड को यूज करना भी काफी आसान हो जाता है।
गेमिंग में हमें डिस्प्ले से कोई परेशानी नहीं हुई। साथ ही बिंज वॉचिंग के दौरान भी ऐसी कोई परेशानी नहीं हुई है। हालांकि अंडर-द लाइट हमें थोड़ा रिफ्लेक्शन देखने को मिला। इस दौरान हमें थोड़ी परेशानी तो देखने को मिली। हालांकि कंपनी ने इसमें काफी सुधार भी कर दिया है। बेहतर डिस्प्ले होने की वजह से आपको मल्टी टास्किंग करने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
डिजाइन में शिओमी पेड 6 से काफी सुधार किया Xiaomi Pad 7 में
शिओमी पेड 6 से अगर इसकी तुलना करें तो कंपनी ने डिजाइन में काफी सुधार किया है। सबसे बड़ी खासियत है कि इस बार वजन काफी कम कर दिया गया है। साथ ही पैड भी काफी स्लिम भी कर दिया गया है। इसमें खासियत है कि आपको इसे कैरी करना आसान हो जाता है। हमारे लिए भी इसे कैरी करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
बैक पैनल पर ही आपको कैमरा सेटअप भी दिया जाता है। डिजाइन की वजह से आपको कीपैड और पैन को कनेक्ट करना भी आसान हो जाता है। कीबोर्ड की बात करें तो इस बार कनेक्ट करने के लिए आपको कुछ अलग से नहीं करना होता है। आपको कीबोर्ड के पास लाना होता है और पैड खुद ही कनेक्ट हो जाता है। मैग्नेट की मदद से कनेक्ट होने के बाद आप कीबोर्ड को यूज कर सकते हैं और साथ ही पैन को भी कनेक्ट कर सकते हैं।