सड़क पर न्यूड होकर टहल रही थी महिला, देखें वायरल वीडियो
Nude Viral Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोहन नगर क्षेत्र का बताते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला न्यूड होकर बीच सड़क टहलती नजर आ रही है।
Nude Viral Video: गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोहन नगर क्षेत्र का बताते हुए एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में एक महिला न्यूड होकर बीच सड़क टहलती नजर आ रही है। पुलिस जांच कर रही है कि वह कौन महिला थी और क्यों इस तरह बिना कपड़ों के सड़क पर घूम रही थी। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब का है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना हो सकता है।
बुधवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में एक महिला नग्न हालत में चलती हुई जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला खुद की छाती को ढंकने का प्रयास कर रही है। हालांकि वीडियो में चल रही महिला पहले अपने बालों को संवारती है और फिर उन्हें बिखेर देती है। महिला के साथ में उल्टे हाथ पर एक व्यक्ति भी चलता हुआ नजर आ रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति के हाथ में संभवत: महिला के कपड़े हैं।
गाज़ियाबाद का वीडियो है pic.twitter.com/z2t8KZ853s
— Hariom Yadav (@hariomydvAu1000) June 27, 2024
महज 10 सेकेंड के वायरल वीडियो में सड़क पर ऑटो व अन्य वाहन भी दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो मोहननगर चौराहे का बताया जा रहा है, जहां हर समय लोगों की भीड़ रहती है। अंधेरा होने और वाहनों की लाईटें जली होने से वायरल वीडियो रात के समय का बताया जा रहा है। हालांकि उज्जवल प्रदेश वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
Also Read: Jabalpur News: कटंगी में मिले 50 गोवंश के कंकाल-अवशेष, देखें वीडियो
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद वायरल वीडियो की जांच की जा रही है कि यह वीडियो कब और कहां का है और उक्त महिला कौन थी तथा कहां से कहां जा रही थी। जांच के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
Also Read: हाथ की उंगलियों से बदलेगा बाइक का गियर, गजब की है यामहा Yamaha Y-AMT
उपाध्याय ने कहा कि मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की पांच दिनों की जांच की कई तो ऐसी कोई घटना प्रकाश में नहीं आई। वीडियो में दिख रहे लोकेशन और वर्तमान स्थिति का मिलान किया गया तो सड़क, डिवाइडर आदि में काफी बदलाव दिख रहा है। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह वीडियो वर्तमान का ना होकर पुराना है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वीडियो कब का है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, पलक झपकते ही कट जाएगा चालान, जानें क्या हैं मामला