Ajab Gajab: गजराज ने बताया कौन हैं जंगल का राजा, देखें वायरल वीडियो
Ajab Gajab Video: सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लोगों का हाथी को छेड़ना किस कदर भारी पड़ गया और लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
Ajab Gajab Video: अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ जाते हैं, जिसमें आपको जंगली जानवरों का रौद्र रूप देखने को मिल जाता है। दरअसल, जंगल के गलियारों से कुछ रास्ते निकलते हैं और इन रास्तों पर जंगली जानवरों का आना-जाना लगा रहता है।
कुछ लोग ऐसे रास्तों पर तेज हॉर्न बजाते हुए गाड़ी भगाते निकल जाते हैं, जिसका खामियाजा कई बार उन्हें भुगतना पड़ जाता है। इसके पीछे कई वजहें हैं, जैसे जंगली जानवरों को देखकर गाड़ी रोकने के बजाय लोग तेज-तेज हॉर्न बजाते हुए गाड़ी फटाफट निकालते ले जाते हैं।
ऐसे में कई बार जब जंगली जानवरों का इंसानों से आमना-सामना होता है, तो भयंकर नजारा देखने को मिल जाता है, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर अब आप ही बताइए, आखिर इसमें किसकी गलती है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हाथी के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों का हाथी को छेड़ना भारी पड़ गया। इस वायरल वीडियो में एक हाथी रास्ते में सामने खड़ा नजर आ रहा है, जिसके थोड़ी ही दूर कुछ लड़के खड़े हैं, जो कि अंग्रेजी और मलयालम भाषा में वापस जाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन इस बीच लड़कों के चिल्लाने की आवाज सुनकर हाथी भिनक जाता है और गुस्से में तेजी से लड़कों की ओर बढ़ने लगता है।
Also Read: Ajab Gajab: चलती बस से गिर रहे शख्स को कंडक्टर ने बचाया, देखें वायरल वीडियो
हाथी को अपनी ओर बढ़ता देखकर कुछ दूर जाकर खड़े हो जाते हैं और शांत होने की जगह, उल्टा चिल्ला-चिल्लाकर हाथी भगाने की कोशिश करने लगते हैं। इस बीच गुस्से से तिलमिलाता हाथी सड़क पर खड़ी कारों को धकेलने लगता है, जिससे जान बचाकर लोग यहां-वहां भागने लगते हैं।
Also Read: आयुष्मान योजना से अब आर्गन और बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी हो सकेगा
वीडियो में आगे हाथी थोड़ी ही देर बाद खुद-ब-खुद शांत होकर जंगल की ओर मुड़ जाता है। वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, हाथी ने उन्हें समझा दिया है कि जंगल में इंसानों का नहीं, बल्कि उनका राज चलता है। वायरल हो रहा सांसें अटका देने वाला यह वीडियो केरल के एक हाईवे का बताया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को wildtrails.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘हाईवे पार करता हुआ एक हाथी।’ जानकारी के लिए बता दें कि, ये पेज वन्यजीव, नेशनल पार्क और जंगल सफारी के वीडियोज शेयर करता रहता है।
Also Read: PM Modi 3.0 Oath Ceremony: चाय पर चर्चा का आया Video, देखिए कौन-कौन बनने जा रहा है मंत्री
इस वीडियो को अब तक 56.7 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘कृपया चिल्लाना बंद करें और जानवर को भड़काना बंद करें। आप उनके क्षेत्र में हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इन जानवरों की तुलना में हाथी कितना शांत और संयमित था।’
Viral Video: हवा में हुई दो चीलों की लड़ाई, देखें वायरल वीडियो…