बैल ने की बाइक की सवारी, वीडियो देख रह जाओगे दंग

Ajab Gajab Video: आजकल तो पालतू जानवरों को बाइक या कार से घुमाना आम हो गया है. जिसके पास भी कुत्ते और बिल्ली जैसे पालतू जानवर हैं, वो कहीं भी बाइक या कार से घूमने-फिरने जाते हैं तो इन पालतू जानवरों को ले जाना नहीं भूलते.

Ajab Gajab Video: आजकल तो पालतू जानवरों को बाइक या कार से घुमाना आम हो गया है. जिसके पास भी कुत्ते और बिल्ली जैसे पालतू जानवर हैं, वो कहीं भी बाइक या कार से घूमने-फिरने जाते हैं तो इन पालतू जानवरों को ले जाना नहीं भूलते. कोई कार में अपने साथ कुत्ते को बिठा लेता है तो कोई उन्हें बाइक पर बिठाकर फर्राटे से सड़कों पर निकल पड़ता है, पर क्या आपने कभी बाइक पर बैल को बैठकर घूमते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर आजकल ऐसे ही एक वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है, जिसे देख कर लोग हैरान भी हैं और उनकी हंसी भी छूट गई है.

दरअसल, वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक पर आगे एक बैल को बिठाकर घुमाता नजर आता है. ऐसी अनोखी राइड शायद ही आपने पहले कभी देखी हो. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने कैसे बाइक पर एक बैल को बिठाया हुआ है और खुद पीछे बैठकर बाइक चला रहा है. बड़े-बड़े सींगों वाला बैल भी एकदम मजे से बाइक की सवारी कर रहा है. इस मजेदार नजारे को एक कार सवार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कुछ लोग इस वीडियो को नाइजीरिया का बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वहां लोग ऐसी-ऐसी अजीबोगरीब हरकतें अक्सर करते रहते हैं.

फिलहाल तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @nareshbahrain नाम की आईडी से शेयर किया गया है और शेयर मार्केट वाले अंदाज में मजाकिया लहजे में कैप्शन में लिखा है, ‘इसी तरह आप रैली में बैल की सवारी करते हैं’. महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 93 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई कह रहा है कि ‘इसे ही बुल रन कहते हैं’, तो कोई कह रहा है कि ‘दुनिया इतनी अलग और स्किल से भरी हुई है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी’, जबकि कुछ यूजर्स ये सोचकर हैरान हैं कि आखिर शख्स ने उस बैल को बाइक पर बिठाया कैसे होगा?

लाल साड़ी में Desi Bhabhi का जहर वाला डांस हुआ viral, आप देखें…

Related Articles

Back to top button