गड्ढे में गिरे बेजुबान की मदद के लिए पहुंची JCB, ट्रेंड हो रहा Viral Video

Dog Rescue Viral Operation Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में एक गहरे गड्ढे में गिरे झटपटाते बेजुबान को जेसीबी की मदद से बाहर निकालते देखा जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं.

Viral Video to Dog Rescued Using JCB: बेजुबानों के साथ क्रूरता के आए-दिन सामने आने वाले किस्सों के बीच सोशल मीडिया पर इंसानियत का एक वाकया सामने आया है, जिसमें गहरे गड्ढे में गिरे झटपटाते बेजुबान को जेसीबी की मदद से बाहर निकालते देखा जा रहा है. इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए, दिल जीत रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे जेसीबी की मदद से डॉगी को बचा लिया गया.

सोशल मीडिया पर यूं तो अक्सर कई वीडियोज सामने आते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियोज दिल जीत लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी डॉगी का रेस्क्यू करने वाली टीम की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, एक डॉगी जाने-अनजाने एक गहरे गड्ढे में जा गिरा है. डॉगी को इस तरह गड्ढे से बाहर निकलने के लिए झटपटाते देख मदद के लिए जेसीबी बुलवाई गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बार-बार कोशिशों के बाद भी डॉगी को गड्ढे में से बाहर निकाल पाना आसान नहीं था, लेकिन आखिर में कड़ी मशक्कत के बाद डॉगी को सही सलामत बाहर निकाल लिया जाता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से 25 मार्च को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 55.9K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और रेस्क्यू टीम की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

Related Articles

Back to top button