शेर के बच्चों ने महिला को समझ लिया मां, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं और जंगल के वीडियो तो अक्सर वायरल ही होते हैं। मगर आपको तो पता है कि जंगल के राजा के सामने जाने से इंसान तो दूर खूंखार से खूंखार जानवर भी कतराते हैं।

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं और जंगल के वीडियो तो अक्सर वायरल ही होते हैं। मगर आपको तो पता है कि जंगल के राजा के सामने जाने से इंसान तो दूर खूंखार से खूंखार जानवर भी कतराते हैं। शेर को आता देखकर जंगल के अन्य जानवर भी अपना रास्ता बदल लेते हैं।

एक ऐसा ही वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ा रहा है, इस वीडियो में एक महिला शेर के बच्चों यानि शावकों के साथ सोती नजर आ रही है। हैरान कर देने वाले इस वीडियो में शेर के बच्चे महिला पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। महिला की बहादुरी दिखाती ये रील Reel इस समय सोशल मीडिया पर जमकर व्यूज बटोर रही है।

यहां देखें शेर के बच्चों और महिला का Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Freya Aspinall (@freyaaspinall)

महिला को घेर रखा हैं 4 शेरों ने

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला शेर के 4 बच्चों के साथ लेटी हुई है। यह वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुके इस वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जता रहे हैं। वीडियो में 4 शेरों से घिरी महिला यह ढोंग करती है कि वह गहरी नींद में है, लेकिन रिकॉर्डिंग में यह साफ पता लग रहा है कि ये सब प्लानिंग है। इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम फ्रेया एस्पनॉल बताया जा रहा है, जो कि एक वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट हैं, जो जानवरों को रेस्क्यू करने का काम करती हैं।

Also Read: जनवरी में भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ICC ने किया ऐलान

महिला ने किया था चारों शावकों का रेस्क्यू

महिला ने वीडियो में दिख रहे चारों शावकों का रेस्क्यू किया था। वीडियो के सब-टाइटल में फ्रेया एस्पनॉल ने बताया है कि, इन चारों बच्चों को बचाने के लिए हम से संपर्क किया गया था। मां की मौत के कुछ समय बाद ये सभी गंभीर अवस्था में थे। हम इन्हें अपने साथ ले आए।

Also Read: जनवरी में भारत आएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ICC ने किया ऐलान

ये चारों ही मेरे पेट नहीं हैं, लेकिन इन्हें बचाने का मेरे पास यही एकमात्र रास्ता था। हमें भरोसा है कि हम इन्हें एक दिन उनके घर अफ्रीका भेज देंगे। जैसा कि अन्य शेरों को भेजा गया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @freyaaspinall नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है।

https://ujjwalpradesh.com/zara-hatke/rode-bike-like-ghost-rider-watch-viral-video/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button