चूड़ी बेचने वाली की फर्राटेदार English सुन दंग हो गए लोग, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: कई बार सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं। गोवा के वागाटोर बीच पर ब्रेसलेट बेच रही महिला की फर्राटेदार इंग्लिश वाला एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Latest Viral Video: कई बार सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज बहुत तेजी से वायरल हो जाते हैं। गोवा के वागाटोर बीच पर ब्रेसलेट बेच रही महिला की फर्राटेदार इंग्लिश वाला एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला जिसके हाथ में लेदर के ब्रेसलेट, चूड़ियां और मोतियों की माला है, वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हुई नजर आ रही है। नेटिजन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी हैरान हैं और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला किसी विदेशी टूरिस्ट को गोवा के वागाटोर बीच के संबंध में बातचीत करते हुए नजर आ रही है।
View this post on Instagram
महिला फर्राटेदार इंग्लिश बोलती आई नजर
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में महिला एक विदेशी टूरिस्ट से बातचीत करते हुए बताते है कि, वागाटोर बीच बहुत खूबसूरत जगह है जो अब पूरी तरह से एक टूरिस्ट प्लेस में बदल चुका है। हालांकि, जब वह छोटी थी तो यह एक खुशनुमा जगह हुआ करता थी और वह यहीं पर बड़ी हुई है। जब वह 8 साल की थी तो अपने माता-पिता के साथ यहां काम करती थी।
Also Read: मध्यप्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती जनवरी से, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने विभागों से मांगी जानकारी
महिला बताती है कि यहां ज्यादातर रशियन, जर्मन और फ्रेंच पर्यटक घूमने आते हैं। कोविड से पहले भारतीय लोग वहां घूमने नहीं जाते थे, लेकिन महामारी के बाद इस चीज में बदलाव आया है। अब भारतीय पर्यटक भी बड़ी संख्या में वागाटोर बीच पहुंचते हैं। महिला ये सभी बातें इंग्लिश में ही बोलकर बताती है, जिसे देखकर नेटिजन्स हैरान हैं।
Also Read: Post Office Scheme: राष्ट्रीय बचत योजना के तहत नहीं मिलेगा ब्याज, सरकार ने बदला नियम
‘सारी डिग्री की वाट लगा दी’
फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हुए ब्रेसलेट बेचने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्यादातर लोग महिला की फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर हैरान हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 83 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सारी डिग्री की वाट लगा दी।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी जिंदगी भर की इंग्लिश दीदी ने एक ही रील में बोल दी।”
अब एयरपोर्ट पर मिलेगा सस्ता नाश्ता, 50 में मिलेगी चाय, सरकार बनाएगी इकोनॉमी जोन