विदेशी महिलाओं के साथ रीलबाज ने इंडिया गेट पर की ऐसी हरकत, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: भारत की राजधानी दिल्ली में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लोग रीलबाज के खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रहे हैं।
Latest Viral Video: नई दिल्ली. भारत की राजधानी दिल्ली में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लोग रीलबाज के खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। विदेशी पर्यटकों को असहज करते हुए बनाए गए रील पर भोजपुरी का एक गाना लगाया गया है।
31 सेकेंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि इंडिया गेट पर दो विदेशी महिला पर्यटक बांसुरी खरीद रही हैं। इस बीच वहां दो रीलबाज पहुंच जाते हैं। दोनों पर्यटकों के चारों तरफ घूमते हुए नाचने लगते हैं। महिला पर्यटक वीडियो में असहज दिख रही हैं।
यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं । रील के नामपर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही हैं । पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है । ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे । pic.twitter.com/FBTdLKxFBH
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 28, 2024
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट है और यह विदेशी मेहमान हैं। रील के नामपर बेहूदा कमेंटबाजी चल रही है। पुलिस प्रशासन सोया हुआ है, जबकि देश की विदेश में भद्द पिट रही है। ऐसे कृत्यों और बेहूदा रील बनाने पर तुरंत रोक लगे।’
Also Read: मध्यप्रदेश में दिन में मनुष्य घूमते हैं और रात में टाइगर रातापानी में घूम रहे हैं- CM मोहन
कई लोग दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए रीलबाज पर ऐक्शन की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कितना घटिया व्यवहार कर रहा है यह विदेशी मेहमान के साथ। वीडियो बनाने के चक्कर में अपने ही देश को बदनाम कर रहा है। पुलिस को इस पर जल्दी ऐक्शन लेना चाहिए इसके और भी वीडियो हैं जिनमें यह विदेशी मेहमानों के सामने भद्दा तरीका से डांस करता है। और गलत गलत इशारा करता है। विदेशी मेहमानों के साथ ऐसा व्यवहार अगर भारत में होगा तो कौन भारत में घूमने आएगा।’
Also Read: भोपाल में 1100 से अधिक फटाखा दुकानों का लाइसेंस जारी, आज से बिक्री शुरू
पड़ताल की तो पता चला कि रील बनाने वाले शख्स का नाम सचिन कुमार है। वह ‘सचिन राज वायरल’ के नाम से इंस्टाग्राम पर रील बनाता है। उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ऐसे वीडियो हैं जो उसने इंडिया गेट पर बनाए हैं। उसने यहां कई डांस और प्रैंक वीडियो बनाए हैं। विदेशी पर्यटकों से बदसलूकी वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 17 सितंबर को उसने अपलोड की थी।
DA Hike: मोहन सरकार ने दीवाली से पहले कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब मिलेगा 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता