किशोर से चटवाया थूक और छड़ी पीटा फिर लगवाए नारे, ‘बोलो मियाँ साहेब ज़िंदाबाद, अल्लाह-हू-अकबर’, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: एक 15 साल के लड़के को पकड़ कर न सिर्फ कमरे में बंधक बनाया गया, बल्कि बेरहमी से उसकी पिटाई भी की गई।
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर बिहार के मुजफ्फरपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो हैरान कर देने वाला है। यह मामला मुजफ्फरपुर में मोतीपुर के बतरौल गाँव का है। यहां पर एक 15 साल के लड़के को पकड़ कर न सिर्फ कमरे में बंधक बनाया गया, बल्कि बेरहमी से उसकी पिटाई भी की गई। इस वायरल हो रहे वीडियो में पीटने वाले शख्स ने उसे अपने पैरों पर थूक कर उसे चाटने के लिए कहा, जब तक उसने ऐसा नहीं किया तब तक उसकी पिटाई की जाती रही। क्षेत्र में इस वीडियो के सामने आने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित किशोर का एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। बिहार पुलिस भी इस घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई और 3 युवकों को गिरफ्तार किया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंद कमरे में एक लड़का बोरे पर बैठा हुआ है, वहीं हाथ में छड़ी लेकर एक युवक उसके सामने खड़ा है। उसने छड़ी और थप्पड़ से कई बार बोरे पर बैठे लड़के की पिटाई की। साथ ही उस से इस्लाम के मजहबी नारे लगाने के लिए भी कहा।
“बोल मियां भाई जिंदाबाद !”
“बोल अल्लाहु अकबर !”
हिन्दू बच्चे से जबरदस्ती ‘अल्लाहु अकबर’ बुलवाया जा रहा है।
हिन्दू बच्चे से जबरदस्ती थूक चटवाया जा रहा है !
राहुल, ममता, अखिलेश, स्टालिन, तेजस्वी अब कहां हैं ?
अब इन सभी को सांप सूंघ गया क्योंकि पीड़ित हिन्दू है ?
ये अगर… pic.twitter.com/KOhnKamLb3
— Panchjanya (@epanchjanya) June 26, 2024
वहीं वीडियो में एक अन्य लड़के की आवाज़ भी आ रही होती है। वीडियो में आरोपित कह रहा है कि ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाने पर ही वो पीड़ित को जाने देगा। वहीं आरोपितों ने ही इस पूरी घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला है।
Also Read: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, पलक झपकते ही कट जाएगा चालान, जानें क्या हैं मामला
फ़िलहाल गाँव में मोतीपुर थाने की पुलिस कैम्प कर रही है। दोनों पक्षों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की जा रही है। आरोपित कह रहे हैं कि ये मामला क्रिकेट के विवाद का है, इसी को लेकर मारपीट हुई है।
Also Read: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में 70 साल पार सभी का इलाज
आरोपितों की पहचान मोहम्मद मुन्ना और साहिल के रूप में हुई है। फ़िलहाल इलाके में तनाव को लेकर धारा-144 लागू कर दी गई है। मोतीपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने कहा कि पीड़ित किशोर के पिता के बयान पर 4 नामजद और 2 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी अपना-अपना घर छोड़ कर फरार हैं। बिहार में हाल के दिनों में कई आपराधिक घटनाएँ सामने आई हैं।