दुल्हन ने सुनाए दूल्हे ‘राजा’ को 7 वचन, लोग बोले- ऐसी वाइफ हो तो ऐसी, देखें वायरल वीडियो

Shaadi Me 7 Vachan Ka Video Viral: शादी का मंडप, विवाह के मंत्र और सात वचन... यह सब हर शादी का एक अहम हिस्सा होते हैं, इस वीडियो में दुल्हन के मुंह से शादी के 7 वचन सुनकर हर कोई उसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है।

Shaadi Me 7 Vachan Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शादी का मजेदार वीडियो। शादी का मंडप, विवाह के मंत्र और सात वचन… यह सब हर शादी का एक अहम हिस्सा होते हैं, इस वीडियो में दुल्हन के मुंह से शादी के 7 वचन सुनकर हर कोई उसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। इस वीडियो ने न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीता, बल्कि इसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि, “ऐसी समझदार वाइफ मिले तो लाइफ सेट है।”

यहां देखें शादी में 7 वचन का वायरल वीडियो

दुल्हन का मंडप में वचन पढ़ने का अनोखा अंदाज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में दुल्हन हाथ में माइक लिए अपने वचनों को बोल रही हैं। दुल्हन कहती हैं कि, “मैं अपने विचार एवं आचरण इसी मर्यादा के अनुरूप विकसित करूंगी।” इसके बाद वह कहती हैं कि, “पति के प्रति श्रद्धाभाव बनाकर सदैव उनके अनुकूल रहूंगी। छल-कपट नहीं करूंगी।”

जैसे-जैसे दुल्हन वचन पढ़ती जाती हैं, उनकी सादगी और ईमानदारी लोगों को प्रभावित करती चली जाती है, लेकिन जब वह वचन पढ़ती हैं, “मैं ईर्ष्या, द्वेष और अनावश्यक वार्तालापों से बचकर रहूंगी,” तो खुद भी हंसने लगती हैं। यह क्षण इतना प्यारा और सहज था कि दूल्हे ‘राजा’ की भी हंसी छूट गई।

फिजूलखर्ची और फैशन से बचने का वचन

दुल्हन ने यह भी वादा किया कि वह कम खर्च में घर चलाएगी और फिजूलखर्ची से दूर रहेगी। उन्होंने कहा कि “मैं पति के असमर्थ हो जाने पर घर का सही ढंग से पालन करूंगी।” इस दौरान उनका आत्मविश्वास और विचारशीलता हर किसी को बेहद पसंद आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं।

Also Read: ‘लैंड माफिया है वक्फ बोर्ड ‘, नाजिया इलाही के बोल पर फूटा मुस्लिम समाज का गुस्सा

खूब तारीफ की यूजर्स ने

इस वायरल वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स इस दुल्हन की बढ़चढ़ कर तारीफे कर रहे हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, वचनों में यह भी होना चाहिए कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद नहीं करूंगी, फिजूल की रील्स नहीं बनाऊंगी। पति और घर के किसी भी सदस्य को छिछोरी वीडियोज में भाग लेने का दबाव नहीं डालूंगी।

Also Read: आज खत्म होगी धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा,ओरछा आखिरी पड़ाव

दूसरे यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत है, आप सदा सुखी रहें। तीसरे यूजर ने लिखा, ये बातें सिर्फ यहीं बोलने तक की है। चौथे यूजर ने लिखा, अगर ऐसी समझदार वाइफ मिले, तो लाइफ सेट है।

EPFO 3.0: अब ATM से निकाल सकेंगे PF के पैसे!

Related Articles

Back to top button