महिलाओं के सामने अंडरवियर में बैठा था दारोगा, हुआ लाइन हाजिर, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस के दरोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो थाना क्षेत्र के कोलुहागाड़ा गांव स्थित मंदिर का बताया जा रहा है। मंदिर में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है।
Latest Viral Video: उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस दरोगा की शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो थाना क्षेत्र के कोलुहागाड़ा गांव स्थित मंदिर का बताया जा रहा है। जहां मंदिर में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा के लिए पंडाल लगा है, जिसमें महिलाएं मौजूद हैं। वहीं पर चौकी दरोगा कुर्सी पर अंडरवियर पहनकर बैठे नजर आ रहे हैं। आयोजक ने दरोगा से गमछा लपेट कर बैठने को कहा, मगर दारोगा ने एक न सुनी। दरोगा की हरकत को लेकर कथा में मौजूद महिलाएं शर्मसार होती रहीं।
#Watch: उन्नाव में यूपी पुलिस के दारोगा की शर्मनाक हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में कथा चल रही है। कथा के पंडाल में महिलाएं मौजूद हैं। महिलाओं के सामने ही दारोगा अंडरवियर में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। मामला जब अफसरों तक पहुंचा तो दारोगा को लाइन हाजिर कर… pic.twitter.com/8AUJH0oCw0
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 26, 2024
इसी दौरान किसी ने दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने आपत्तिजनक स्थिति में कुर्सी पर बैठे दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
अचलगंज थाना क्षेत्र के कोलुहागाड़ा गांव में चंद्रिका माता का पौराणिक मंदिर स्थित है। आसपास गांवों के नागरिकों के श्रद्धा विश्वास का केंद्र है। मंदिर परिसर में भागवत चल रही थी। रविवार सुबह कथा दौरान चौकी में तैनात दरोगा राम निवास यादव अंडरवियर पहनकर कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाता रहा। इस हरकत को देख कथा में मौजूद महिलाएं शर्मसार होती रहीं और मुंह को घुमा लिया।
Also Read: Swati Maliwal को मिल रही दुष्कर्म की धमकियां, जानें क्या हैं मामला
महिलाओं की चक चक सुन कर आयोजक दरोगा जी के पास जाकर गमछा लपेट लेने की बात कही। मगर उन्होंने ग्रामीणों की बात अनसुनी कर दी। इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का 29 सेकेंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
Also Read: Delhi Fire: दिल्ली अग्निकांड में 7 नवजातों समेत 10 की मौत
दरोगा का वीडियो वायरल होते ही एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बीघापुर सीओ माया राम को मामले की जांच सौपी। रिपोर्ट मिलने पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने रविवार शाम चौकी दरोगा राम निवास को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी के आदेश पर थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा ने दरोगा राम निवास को वहां से हटाकर लाइन भेज दिया है।