आधी रात को बेड के नीचे रोमांस करते दिखे दो जहरीले सांप, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें दो जहरीले सांप रात के समय रोमांस करते हुए दिख रहे है।
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें दो जहरीले सांप रात के समय रोमांस करते हुए दिख रहे है। आज कल सांप के मामले ज्यादा चर्चित हो रहे हैं। आए दिन सांप काटने के मामले सामने आ रहे हैं। बिहार में तो जैसे सांप ने अपना डेरा ही बना लिया है। अब गांव से जहरीले सांप से जुड़ा एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, एक गांव में घर के बेडरूम में दो सांप आपस में इंसानों की तरह फाइट करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दो जहरीले सांपों की लड़ाई का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। एक्स हैंडल पर वायरल सांपों की लड़ाई वाले इस वीडियो को एक ऑफिसर ने शेयर किया है। सांपों की लड़ाई के इस वीडियो को देखने के लिए सोशल मीडिया पर लोगों की भीड़ जुट चुकी है।
So one of our beat staff got SOS call in middle of night yesterday from a village. Imagine these highly venomous ‘Walls Krait’ doing duel in somebody bedroom. They were rescued & released safely later. pic.twitter.com/nnzOHjATte
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) October 22, 2024
खतरनाक सांपों की लड़ाई का वीडियो वायरल
परवीन कासवान नामक आईएफएस ऑफिसर ने अपने एक्स हैंडल पर इस खतरनाक वीडियो को शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि, ‘आधी रात को हमारे बेस्ट स्टाफ को एक गांव से कॉल आया, देखा कि एक घर के बेडरूम में वॉल्स क्रैट प्रजाति के दो जहरीले सांप बड़े ही भयानक अंदाज में लड़ रहे हैं, लेकिन हमनें इनका रेस्क्यू किया और इस दौरान किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।’ अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है।
Also Read: चिकित्सा क्षेत्र में विश्व स्तरीय सेवाओं की ओर मध्यप्रदेश अग्रसर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लोगों के आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
वहीं, वाइल्डलाइफ से लगाव रखने वाले लोग आईएफएस परवीन कासवान और उनकी टीम के प्रति आभार जता रहे हैं। इस रेस्क्यू के बाद टीम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। कई यूजर्स का मानना है कि सांप कमरे में लड़ नहीं रहे है, बल्कि संबंध बना रहे हैं।
Also Read: हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में भी स्थायी आश्रम बन सकेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
वहीं कई यूजर्स का यह भी मानना है कि रेस्क्यू टीम को इन सांपों को इस तरह परेशान नहीं करना चाहिए था, लेकिन आईएफएस ऑफिसर ने ऐसी किसी भी बात पर स्वीकृति नहीं दी है। बता दें कि वॉल्स क्रैट सांप साउथ ईस्ट एशिया में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। यह ब्लैक और व्हाइट बैंडेड लुक में होते हैं। सांप की यह प्रजाति काफी शर्मीली होती है और जब इन्हें कोई छेड़ता नहीं है, तब तक यह किसी को काटते नहीं हैं।
Mohan Cabinet Decision: 1 लाख सरकारी नौकरी, नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के रहने-खाने की व्यवस्था