रील बनाने समुद्र में उतार दी दो-दो थार, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: रील बनाने के लिए युवकों ने समुद्र के पानी में उतार दी दो-दो थार और वीडियो बनाने लगे जब उन्हें पता चला की गाड़ियां तो अब फंस गई तो वहीं युवक मदद की गुहार लगाते रहे और अपनी-अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए।
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग खतरनाक स्टंट वाले रील डालते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी समुद्र में डूबती हुई दो-दो थार कार को देखा है? दरअसल, दो रीलबाज युवक अपनी थार लेकर समुद्र की ओर बढ़ गए। देखते ही देखते उनकी कार डूबने लगी।
उन्होंने बहुत कोशिश की कि कार वापस निकल आए। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर दोनों युवकों की जान बचाई। बाद में उनकी गाड़ियों को भी बाहर निकाला गया। इस वायरल वीडियो में पुलिस ने ऐक्शन लिया है। दोनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह मामला गुजरात का है।
रिल्स का खतरनाक शौक#Gujarat :
Reel बनाने के चक्कर में युवकों ने दो #Thar कारें कच्छ के मुंद्रा के समुद्र किनारे के गहरे पानी में उतारी, हाई टाइड ने दोनों गाड़ी को लगभग अपनी चपेट में ले लिया और दोनों कार पानी में फंस गईं!
ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों को बाहर निकाला गया,… pic.twitter.com/Dwm7B0YuOq
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) June 23, 2024
युवकों को रीलबाजी पड़ी महंगी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के कच्छ के मुंद्रा में अपनी महिंद्रा थार एसयूवी को दो युवक समुद्र में लेते गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में थार कार गहरे पानी में फंसी हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों युवकों ने उन्हें निकालने की बहुत कोशिश की। दरअसल, दोनों वहां इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने गए थे। हालांकि समुद्र में फंसने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों एसयूवी को पानी से बाहर निकाला गया।
Also Read: 8th Pay Commission: बजट में वित्त मंत्री कर सकती हैं आठवें वेतन आयोग पर चर्चा
थार के रेत में फंसने से बढ़ी मुसीबत
जानकारी के मुताबिक, यह मुंद्रा के पास भद्रेश्वर में पिछले हफ्ते की घटना है। दोनों युवक स्थानीय हैं। वे थार कार को गहरे पानी में ले जाकर बाहर निकालने का वीडियो बना रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक थार लाल और दूसरी सफेद रंग की है।
Also Read: Sikkim Flood: खतरों की लहर के ऊपर जान जोखिम में डाल सेना ने बनाया 150 फीट लंबा ब्रिज
पहिए के ऊपर तक दोनों कार पानी में डूब गईं हैं। दोनों गाड़ियों में पानी अंदर भी घुस गया। युवकों ने कार को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। दरअसल, दोनों कार का पहिए समुद्र के रेत में फंस गए थे।
Also Read: NET Paper Leak: बिहार में CBI टीम से मारपीट, गाड़ियों के तोड़े शीशे, जानें क्या हैं मामला
रीलबाज वाहन छोड़कर भागे
पुलिस ने दोनों थार कार को जब्त कर लिया है। दरअसल, इस घटना के बाद दोनों रीलबाज युवक अपनी-अपनी कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस दोनों युवकों को खोजने में जुटी हुई है। दोनों के खिलाफ तमाम धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया गया है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
यूनिक स्टीयरिंग व्हील के साथ लॉन्च हुई Bugatti Tourbillon, जाने क्या है फीचर्स