Viral News: आलू की सब्जी खा रहा था शख्स, दिखा कुछ अजीब-सा, देखा तो निकला सांप का सिर…
Viral News: सामान्य तौर पर जब आप कहीं से खाना मंगाते हैं तो आप बड़े ही चांव से खाते हैं मगर जब आपके खाने में कुछ और ही निकल जाए तो आपके होश फाक्ता हो जाते हैं।
Viral News: सामान्य तौर पर जब आप कहीं से खाना मंगाते हैं तो आप बड़े ही चांव से खाते हैं मगर जब आपके खाने में कुछ और ही निकल जाए तो आपके होश फाक्ता हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ टर्किश-जर्मन एयरलाइन कंपनी ‘सन एक्सप्रेस’ की एक फ्लाइट के शख्स के साथ। उसने जो आलू की सब्जी मंगवाई थी खाने के लिए उसमें सांप का सिर मिला। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सन एक्सप्रेस’ की तुर्की से जर्मनी के बीच की फ्लाइट में यह दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। खाने में सांप का सिर मिलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
Also Read: Viral News: फुटबॉल मैच खेलते-खेलते लड़का-लड़की करने लगे किस, फिर क्या था… देखें वीडियो
असल में फ्लाइट का क्रू मेंबर खाना खा रहा था। इसी दौरान आलू की सब्जी के बीच से सांप का सिर निकल आया। फ्लाइट कंपनी सन एक्सप्रेस ने तुर्की की मीडिया से कहा कि ऐसा बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। मामले की जांच शुरू हो गई है, वहीं संबंधित फूड सप्लायर के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रोक दिया गया है। अपने बयान में एयरलाइन कंपनी ने कहा, ‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि इन-फ्लाइट फूड सर्विस के संबंध में मीडिया में जो आरोप लगाए गए हैं, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं। इस बारे में एक विस्तृत जांच शुरू हो गई है।’ वहीं मामले में फूड प्रोवाइडर Sancak Inflight Services ने कहा , ‘खाना पकाने के दौरान हमने किसी भी बाहरी वस्तु का उपयोग नहीं किया था। वैसे, इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल है।