Viral News: पत्नी ने सब्जी खरीदने के लिए किया ऐसा गाइड कि हो गया वायरल

Latest Viral News: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते है। एक रिटायर्ड भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी को उनकी पत्नी ने सब्जी खरीदने के लिए एक पेज पर दिशा-निर्देश लिखकर बाहर भेजा।

Latest Viral News: सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते रहते है। एक रिटायर्ड भारतीय विदेश सेवा के एक अधिकारी को उनकी पत्नी ने सब्जी खरीदने के लिए एक पेज पर दिशा-निर्देश लिखकर बाहर भेजा। पूर्व अधिकारी मोहन परगैन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी तस्वीर साझा की और देखते ही देखते यह वायरल हो गई। इस पेज पर उनकी पत्नी पूरी सावधानी के साथ हर सब्जी को खरीदने के लिए पूरी तरह से गाइड करती हैं।

इस नोट में प्रत्येक सब्जी के लिए एक विशेष नोट लिखा है, जैसे कि पीले और लाल रंग के मिश्रण वाले टमाटरों का चयन करना, इसके साथ ही ढीले या फिर छेद वाले टमाटरों को नहीं लेने के लिए सख्त चेतावनी दी गई है। आलू के लिए मीडियम आकार को चुनने की सलाह दी है। मेथी के लिए भी सटीक दिशानिर्देश दिए गए हैं कि अच्छी पत्तियों वाली हो कोई भी छेद ना हो और ज्यादा मुरझाई हुई ना हो।गाइड में मिर्च, पालक और प्याज जैसी सब्जियों के सही आकार और साइज के चयन के लिए चित्र भी शामिल थे।

पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालते हुए पारगैन ने लिखा कि सब्जियों के लिए बाजार जाते समय मेरी पत्नी ने इसे मेरे साथ साझा किया और कहा कि आप इसे एक गाइड के रूप में उपयोग कर सकते हैं। उनके इस पोस्ट पर जल्दी ही लोगों ने अपने-अपने हिसाब से कमेंट करना शुरु कर दिया। कई यूजर्स ने इस पर उनकी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका माइक्रोमैनेजमेंट बहुत ही अच्छा है।

Also Read: राजधानी भोपाल में बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव

वहीं एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि वाह क्या बात है अगली बार सब्जी खरीदने के लिए आपकी इस पोस्ट को बुकमार्क कर लिया है। इन सब्जियों के अलावा और सब्जियों के लिए ऐसी गाइड बुक का इंतजार है। लेकिन यह किसी पति के लिए बहुत ही डरावना है क्योंकि अगर वह कोई भी कसर छोड़ देता है तो लड़ाई पक्की है कि मैंने लिखकर भी दिया था तब भी लेकर नहीं आ पाए।

PM Awas Yojana: पीएम आवास में प्रदेश के 50 हजार परिवारों का गृह प्रवेश, पीएम मोदी के जन्मदिन पर दी सौगात

Related Articles

Back to top button