Viral Video: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया चारपाई गाड़ी का वीडियो
Viral Video: हाल ही में एक शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर खटिया को गाड़ी बनाने का कारनामा कर दिखाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गया है.
Viral Video: दिग्गज अरबपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह आये दिन अपने मोटिवेशनल और मजेदार पोस्ट के जरिये सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके द्वारा किए गए ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को भी खूब पसंद आते हैं.
आनंद महिंद्रा आये दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जिसे वायरल होने में जरा सा भी समय नहीं लगता है. एक बार फिर हाल में किया गया उनका एक पोस्ट तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक शख्स चारपाई से बनी एक गाड़ी को चलाता नजर रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पडड़ जाएंगे.
यहां देखें Viral Video पोस्ट
Another jugaad which can be really helpful in villages mainly to cater to emergency needs or medical situation. pic.twitter.com/Qheym0lnzJ
— MANJARI DAS (@ManjariDas92) June 10, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस मजेदार वीडियो को 10 जून को शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ से एक ऐसा वाहन बनाकर तैयार कर दिखाया है, जो की चारपाई से बना है. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर मंजरी दास नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट किया था, जिसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे यह वीडियो कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा. मैंने इसे RT नहीं किया, क्योंकि यह ध्यान आकर्षित करने के लिए एक शरारत जुगाड़ की तरह लग रहा था और अधिकांश नियमों का उल्लंघन भी करता था, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने उस एप्लिकेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था, जिसका आपने उल्लेख किया है. हां, कौन जानता है, यह दूरदराज के इलाकों में असाधारण स्थितियों में एक लाइफसेवर (संजीवनी की तरह) बन सकता है.’
Also Read
- Breaking News: सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, देखें फोटो, Bhopal News Live Update …
- Chanakya Niti : इस तरह की महिलाएं होती है धोखेबाज, इनके झांसे में न आएं
- Ayodhya Ram Mandir: 22 को अयोध्या मंदिर में विराजमान होंगे रामलला
वीडियो में एक शख्स पेट्रोल पंप पर चारपाई से बने वाहन को चलाते नजर आ रहा है, जिसे देसी जुगाड़ लगाकर एक इंजन और चार पहियों के साथ गजब तरीके से डिजाइन किया गया है. इस खटिया वाहन को कंट्रोल करने के लिए इसमें एक स्टीयरिंग व्हील भी लगाया है. फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां बनाया गया है. इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं पोस्ट देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कमाल का जुगाड़.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दूरस्थ क्षेत्रों में जीवन रक्षक हो सकता है, इसमें कोई संदेह नहीं है.’