Viral Video: Delhi Metro में भिड़ी लड़कियां बोलीं – मेट्रो तेरे बाप की है?’, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से रिलेटिव वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है और लंबे समय से DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे।

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से रिलेटिव वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है और लंबे समय से DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे। सोशल मीडिया पर बीते दिनों कई ऐसे वीडियो वायरल हुए है जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता। इसके अलावा कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं। ताजा मामला मेट्रो के अंदर दो लड़कियों के बीच विवाद का है।

दिल्ली मेट्रो में आमने -सामने सीट पर बैठे बहस करते हुए पहली लड़की कहती है- इसने देखा नहीं कभी देख के पागल हो गई है दिल्ली मेट्रो को। इसपर दूसरी जवाब देती है- 10 सालों से यहीं रह रही हूं, मेट्रो क्या तेरे बाप की है? फिर पहली लड़की कहती है- तू अपने बाप पर जा।

इतने में मेट्रो में सवार कोई अन्य महिला पहली लड़की को समझाती है- छोड़ दो उसे उसका बच्चा है छोटा। तब पहली लड़की कहती है- बताओ क्या सिखाएगी ये अपने बच्चे को। फिर दूसरी लड़की जवाब देती है- वही जो तेरे बाप ने सिखाया है तुझे।

मेट्रो में किसी ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बना लिया और ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर शेयर कर दिया। ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया और लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे। कई लोगों ने कहा- मेट्रो में तो ये रोज का तमाशा हो गया है। एक अन्य ने लिखा- भाई दिल्ली मेट्रो अखाड़ा हन गई है।

इसे भी पढ़ें : कलयुगी माँ ने मासूम बेटी को मार डाला और शव के साथ 4 KM तक घूमती रही

दिल्ली मेट्रो में झगड़े का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस आते रहे हैं। बीते माह वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई। ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई।

इसे भी पढ़ें : 2.5 करोड़ की पोर्श कार खरीदने वाले के पास रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं 1758 रुपए

एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की।वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं।

OBC Certificate Cancelled: कलकत्ता हाई कोर्ट ने रद्द किए 5 लाख OBC सर्टिफिकेट

Related Articles

Back to top button