Viral Video: अचानक दो पैरों पर बैठ गया तेंदुआ, देखें वीडियो

Latest Viral Video: आपने तेंदुए को शिकार करते और पेड़ पर चढ़ते बहुत बार देखा होगा। लेकिन कभी उसे दो पैरों पर खड़े होते देखा है? जी हां, ठीक उसी तरह से जैसे बिल्ली और कुत्ते कभी-कभार अपने पिछले पैरों पर खड़े हो जाते हैं।

Latest Viral Video: आपने तेंदुए को शिकार करते और पेड़ पर चढ़ते बहुत बार देखा होगा। लेकिन कभी उसे दो पैरों पर खड़े होते देखा है? जी हां, ठीक उसी तरह से जैसे बिल्ली और कुत्ते कभी-कभार अपने पिछले पैरों पर खड़े हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक IFS अधिकारी ने तेंदुए का वीडियो पोस्ट किया है, जो सड़क किनारे चलते-चलते पहले जमीन पर बैठता है और फिर अचानक दो पैरों पर खड़ा जाता है। उसका यह अंदाज देखकर बहुत से लोग तो दंग रह गए। क्योंकि भैया… ऐसे कम ही लोग हैं जिन्होंने तेंदुए को इस तरह से बैठते देखा है। वैसे आपने कभी तेंदुए को ऐसे खड़े होते देखा था? कमेंट में बताइए।

यहां देखें तेंदुआ का वायरल वीडियो

यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी साकेत (@Saket_Badola) ने 18 मई को पोस्ट करते हुए लिखा – एयरपोर्ट के बाहर पैपाराजी को देखने के बाद सेलिब्रिटीज। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 30 हजार से अधिक व्यूज और एक हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं। जैसे कुछ यूजर्स ने अधिकारी के कैप्शन की तारीफ की, वहीं कुछ ने कहा कि बिल्ली और कुत्ते को तो दो पैरों पर खड़ा होते देखा था लेकिन तेंदुए को पहली बार ऐसा करते देखा।

क्या ऐसे दूर तक देखता है तेंदुआ?

यह क्लिप 27 सेकंड का है, जिसमें हम देख सकते हैं कि एक तेंदुआ सड़क किनारे से जा रहा था कि उसे देखकर कार चालक रुक जाता है और वीडियो बनाने लगता है। पहले तो तेंदुआ कुछ कदम आगे चलता है और फिर अचानक वह सतर्क होकर जमीन पर ऐसे बैठ जाता है कि मानो शिकार करने वाला हो। लेकिन पलभर बाद वो किसी बिल्ली की तरह अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो जाता है और दूर तक देखने की कोशिश करता है। इसी प्वाइंट पर वीडियो का अंत हो जाता है।

Optical Illusion: कितनी तेज है आपकी नज़रें, मात्र 10 सेकंड में ढूंढे दिखाए बंदर

Related Articles

Back to top button