Viral Video: आरती के समय चूहा बजाने लगता है तालियां, देखें वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते है। कई बार आपने भक्ति में लीन जानवरों को तो देखा होगा, लेकिन किसी चूहे को भगवान की भक्ति करते कभी देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है.

Latest Viral Video: भारत में ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे, जो भगवान पर यकीन नहीं करते होंगे. वैसे तो पूरा देश भगवान के भक्तों से भरा पड़ा है, जो खुद से भी ज्यादा ऊपर वाले भी भरोसा करते हैं. लोग अपने हर सुख-दुख में भगवान को याद करते हैं. यही वजह है कि देश का हर कोना देवी-देवताओं के मंदिरों से सजा हुआ है, जहां लोग जाते हैं, पूजा-अर्चना करते हैं. आपने देखा होगा कि कई मंदिरों में सुबह और शाम के समय आरती होती है, जिसमें ढेर सारे भक्त भी शामिल होते हैं, जो ताली बजाते हुए आरती गाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी चूहे को ऐसा करते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो फिलहाल लोगों को हैरान कर रहा है.

दरअसल, इस वीडियो में एक चूहा मंदिर के बाहर किसी इंसान की तरह खड़े होकर अपने दोनों आगे वाले पैरों से ताली बजाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चूहा कैसे भक्ति में लीन है और सच में ऐसा लग रहा है कि वो ताली ही बजा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये चूहा महाराष्ट्र के एक मंदिर में आरती के समय हमेशा ताली बजाते नजर आता है. मंदिर में आए किसी भक्त ने इस अद्भुत घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. हालांकि टीवी9 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

देखें चूहे की भक्ति का ये अद्भुत वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर prabhuhichahiye नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 95 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 25 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

ALSO READ

वहीं, यूजर्स ने ये अद्भुत नजारा देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘इस तरह कई बार मैंने जानवरों को प्रभु के दरबार में या उनकी भक्ति करते देखा है, क्योंकि सनातन ही सत्य है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अद्भुत है ये प्रेम और भक्ति’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘अब समझ में आया भक्ति करना कितना जरूरी है’.

Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज बोले – लाड़लियों के खाते में 10 हजार रुपये जमा कराना मेरा लक्ष्य

Related Articles

Back to top button