देखें Viral Video: देखते ही देखते मिट्टी में गायब हो गया जहरीला सांप

Viral हो रही खतरनाक सांप की एक Video आपको हैरान कर देगी। इस में मिट्टी पर लेता सांप देखते ही देखते हुए उसमें ऐसे मिल जा रहा है जैसे समाधि ले ली हो। वीडियो देखकर आप भी डर जाएंगे।

सांप का Viral Video: नाम सुनकर भी इंसान के मन में खौफ पैदा हो जाता है। कई सांप तो दिखने भी ऐसे खतरनाक लगता हैं कि अगर गलती से सामने आ जाएं तो देखने वाला सुन्न पड़ जाए। ऐसे ही दिखने वाले एक सांप की गजब वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक जहरीला सांप देखते ही देखते मिट्टी के अंदर अपने शरीर को छुपा ले रहा है। सांप के मिट्टी में जाने का तरीका इतना अलग है कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। काफी संख्या में लोग वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।

देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snakes Realm (@snakesrealm)

वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मिट्टी जैसे रंग का जहरीला सांप रेत के ऊपर लेटा है। इसी दौरान अचानक वो हिलने लगता है और आंखों ही आंखों में जमीन के अंदर छिप जाता है। अंदर घुसने की कला कुछ ऐसी है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। सांप की इतनी खतरनाक वीडियो आपने सोशल मीडिया पर काफी कम देखी होंगी। खास बात है कि लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं और ये ट्रेंडिंग में बनी हुई है।

इंस्टाग्राम पर इस खतरनाक वीडियो को snakesrealm पेज से शेयर किया गया है। इसके अलावा भी कई स्नेक लवर्स पेजों पर इसे शेयर किया गया है। सिर्फ इसी पेज पर इस वीडियो काफी तादाद में लोग देख चुके हैं। करीब बीस हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button