ऐसी दिखती है Worlds Longest Car, The American Dream में मौजूद है हेलीपैड
How Long is The Worlds Longest Car: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे लंबी कार कौन सी है? आखिर दुनिया की सबसे लंबी कार में कितने लोग बैठ सकते हैं? जानिए सबसे लंबी कार अमेरिकन ड्रीम में क्या-क्या सुविधाएं मौजूद हैं.
Worlds longest Car: दुनिया में ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसे देखकर अक्सर लोग हैरान होते हैं. जैसे दुनिया की सबसे लंबी इमारत, सबसे बड़ा इंसान, सबसे महंगी घड़ी और बहुत कुछ. लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे लंबी कार के बारे में बताने वाले हैं. ये कार सिर्फ लंबी ही नहीं बल्कि इसमें सभी सुविधाएं भी मौजूद हैं. आज हम आपको दुनिया की सबसे लंबी कार के बारे में बताएँगे.
दुनिया की सबसे लंबी कार – Worlds longest Car Name
बता दें कि दुनिया के सबसे लंबी कार का नाम अमेरिकन ड्रीम ( Worlds longest Car) है. इस कार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस कार की लंबाई 100 फीट है. बता दें कि इस कार को जे ओरबेर्ग ने 1986 में डिजाइन करके बनाया था. वहीं इसे बुरबैंक (हॉलीवुड) अमेरिका में बनाया गया था.
Also Read: MP Board 10th 12th Result Live: 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक परिणाम
इस कार की खासियत? – world longest car with swimming pool
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक ‘द अमेरिकन ड्रीम’ ही सबसे लंबी कार है. इस फेमस लेमोजीन कार को दुनिया की सबसे लंबी कार का दर्जा मिला है. कार ने साल 1986 में अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाया था. जानकारी के मुताबिक ये कार 100 फीट लंबी है, करीब 10 मंजिला इमारत के बराबर है. इस कार को किसी कंपनी ने नहीं बल्कि फिल्म के लिए एक गाड़ियों के जाने-माने डिजाइनर जे ओरबर्ग ने डिजाइन किया था.
अमेरिका के कैलिफॉर्निया में रहने वाले जे को कारों का बहुत शौक था और वो कई कारों की शानदार डिजाइन बना चुके हैं. इस कार का डिजाइन 1980 में डिजाइन किया गया था और ये डिजाइन साल 1992 में सच साबित हुआ. वहीं इस कार के आगे-पीछे वी8 इंजन लगे थे. यही नहीं कार बीच से मुड़ भी सकती थी. इसके अलावा कार में लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. जैसे कार में स्विमिंग पूल, छोटा गोल्फ कोर्स, जकूजी, बाथ टब, कई टीवी, फ्रिज, और टेलीफोन है. इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस कार पर एक हेलीपैड भी बना है, जिसपर हेलीकॉप्टर उतर सकता था. इस कार में 70 लोग बैठ सकते थे.
Also Read: Viral Video: कुत्ते का बच्चा रह गया दुकान के अंदर, रो रही थी मां, देखें वीडियो…
फिल्मों में कार का इस्तेमाल
बता दें कि इस कार का मुख्य प्रयोग फिल्मों में होता था. फिल्मों में इस कार को किराया पर दिया जाता था. जानकारी के मुताबिक इस कार का किराया 50 से 200 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटा होता था, भारतीय रुपयों में यह 15,000 रुपए तक जाता था. हालांकि आज के वक्त ये कार कहां मौजूद है, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
Android 15 में मिलेगा स्क्रीन शेयर, नोटिफिकेशन, गूगल वॉलेट और काफी कुछ